
नई दिल्ली। आज आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी चल रही है। आईपीएल ऑक्शन में शुरुआत में 86 खिलाड़ियों को एक के बाद एक नीलाम किया जाएगा। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों के लिए नीलामी की प्रकिया को एक्सलेरेट किया जाएगा। बोर्ड में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक की आईपीएल 2023 की नीलामी में करोड़ों में बोली लगी है। नीलामी शुरू हुई तो ब्रूक का दूसरे नंबर पर नाम आया, जिसने आते ही फ्रेंचाइजियों को प्रभावित कर दिया। ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 करोड़ 25 लाख रूपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।
आपको बता दें कि अगर हैरी ब्रुक के ऑक्शन की बात करें तो उनको सनराइजर्स हैदराबाद ने उनके बेस प्राइस डेढ़ करोड़ से बढ़कर 13 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदा है। उन्हें खरीदने के लिए शुरू में आरसीबी ने भी दिलचस्पी दिखाई, लेकिन 4 करोड़ 80 लाख के बाद वह पीछे हट गए। इसके बाद राजस्थान राॅयल्स ने हैदराबाद को टक्कर देने की कोशिश अंत तक की, लेकिन जब बोली13 करोड़ पहुंची तो वह पर्स में पैस ना होने के कारण पीछे हट गए, जिससे ब्रूक मोटी रकम के साथ हैदराबाद के लिए बिक गए।
आखिर काैन हैं हैरी ब्रूक ?
इंग्लैंड के लिए खेलने वाले हैरी ब्रूक की उम्र 23 साल है। वह दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, साथ ही तेज गेंदबाजी करने का माद्दा भी रखते हैं। ब्रूक ने अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें 17 पारियों में उन्होंने 26.57 की औसत और 137.78 के स्ट्राइक रेट से 372 रन बनाए हैं। इसमें उनका हाई स्कोर 81 रनों का है। लगीं कुल 4 टेस्ट और 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टी20 के अलावा टेस्ट में वो शानदार लय में रहे हैं। ब्रूक अब तक अपने करियर की कुल 6 टेस्ट पारियों में 3 शतक जड़ चुके हैं। उन्होंने अब तक 4 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 80 की औसत से 480 रन बनाए हैं, जिसमें वह 3 शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। उन्होंने 8 सितंबर, 2022 में पहला पदार्पण टेस्ट खेला था।