
नई दिल्ली। आईसीसी ने टेस्ट खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट को दुनिया का नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज बताया गया है। अपने करियर में आठवीं बार जो रूट टेस्ट के नंबर खिलाड़ी बने हैं। भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में जो रूट ने शानदार शतक जड़कर अपनी रैंकिंग में उछाल पाया। रूट इंग्लैंड के ही खिलाड़ी हैरी ब्रूक को हटाकर उनकी जगह नंबर वन के पायदान पर पहुंचे हैं। वहीं भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में दो बार नाकाम रहने के हैरी ब्रूक नंबर एक से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
टॉप टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे पायदान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ एक पायदन ऊपर चढ़ते हुए इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। भारत के युवा बैट्समेन यशस्वी जायसवाल इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। भारत के उपकप्तान ऋषभ पंत एक पायदान नीचे खिसकते हुए आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं। जबकि कप्तान शुभमन गिल पहले की अपेक्षा तीन पायदान नीचे आकर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा आईसीसी टॉप टेन बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। वहीं श्रीलंकाई बैट्समेन कामिंडू मेंडिस ने सातवीं पोजिशन पर कब्जा जमाया हुआ है। इंग्लैंड के जैमी स्मिथ दसवें पायदान पर हैं।
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पांच स्थानों बढ़त के साथ 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़े जिसकी बदौलत उन्होंने करियर के सर्वश्रेष्ठ 609 रेटिंग अंकहासिल किए। वहीं भारतीय ओपनर केएल राहुल को भी अपने प्रदर्शन की बदौलत पांच स्थानों का फायदा मिला है और वह 35वीं पोजिशन पर हैं। गेंदबाजों में भारतीय के स्टार बॉलर जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए हुए टॉप पर बरकरार हैं।