newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

England Squad For India Test Series: भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिए इंग्लिश टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों का मिला मौका

England Squad For India Test Series: इंग्लैंड टीम अगले साल जनवरी में  भारत दौरे पर आएगी। जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।  पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट विजाग में 2-6 फरवरी, तीसरा टेस्ट मैच 15-19 फरवरी को राजकोट में, चौथा टेस्ट मैच रांची में 23-27 फरवरी को होगा। वहीं पांचवा और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7-11 मार्च को खेला जाएगा।

नई दिल्ली। टीम इंडिया इस वक्त अफ्रीका दौरे पर है, जहां भारत को दक्षिण अफ्रीका के साथ 3 टी20, 3 एकदिवसीय और 2 टेस्ट मैच खेलने है। हालांकि पहला टी20 मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया। वहीं अफ्रीका दौरे के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट की श्रृंखला खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में 25 जनवरी को खेला जाएगा। इसी बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश टीम की कमान बेन स्टोक्स को सौंपी गई है। इसके अलावा टीम में नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है।

जिसमें टॉम हार्टले, गस एटकिंसन और शोएब बशीर का नाम मौजूद है, जबकि सैम कर्रन और जोस बटलर को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इंग्लिश टीम ने अपनी टीम में 9 बैट्समैन और 3 नए स्पिनर को शामिल किया है। इसके अलावा सीरीज में 4 तेज गेंदबाज को रखा है। हालांकि भारत ने इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा नहीं की है।

इंग्लैंड टीम अगले साल जनवरी में  भारत दौरे पर आएगी। जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।  पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में 25 से 29 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट विजाग में 2-6 फरवरी, तीसरा टेस्ट मैच 15-19 फरवरी को राजकोट में, चौथा टेस्ट मैच रांची में 23-27 फरवरी को होगा। वहीं पांचवा और आखिरी टेस्ट धर्मशाला में 7-11 मार्च को खेला जाएगा। बता दें कि 11 साल से इंग्लिश टीम ने भारत में कोई टेस्ट श्रृंखला अपने नाम नहीं की है। 2021 में इंग्लैंड को टीम इंडिया से 1-3 से शिकस्त झेलने पड़ी थी। ऐसे में इंग्लैंड के पास मौका होगा कि वो भारतीय टीम से अपनी पुराना हार का बदला ले सके।

इंग्लैंड की टीम-

बेन स्टोक्स (कैप्टन), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, रेहान अहमद, बेन डकेट, बेन फॉक्स, गस एटकिंसन, जैक क्रॉली, जो रूट , मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, शोएब बशीर, ओली पोप, हैरी ब्रुक के नाम शामिल हैं।