newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Indian Cricket Team Schedule : टी20 वर्ल्ड कप के बाद भी बेहद बिज़ी है भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल, जानिए किन देशों के साथ कहां होंगे मैच

Indian Cricket Team Schedule : वर्ल्डकप के बाद टीम इंडिया सबसे पहले जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर जाएगी। इसके बाद भारत को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीमों की मेजबानी करनी है। बीसीसीआई ने मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने 3 क्वालीफायर मैच जीते हैं, हालांकि 1 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। सुपर-8 में आज रात 8 बजे टीम इंडिया का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होना है। वर्ल्ड कप के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बहुत व्यस्त रहने वाले हैं।

बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के बाद का भारतीय टीम का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें भारत को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की मेजबानी करनी है। मगर इससे पहले भारतीय खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया सबसे पहले जिम्‍बाब्‍वे के दौरे पर जाएगी। जहां दोनों टीमों के बीच 6 जुलाई से 14 जुलाई के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

जिम्बाब्वे से वापस आने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश टीम की मेजबानी करनी है। बांग्लादेश के साथ टीम इंडिया 2 टेस्ट और 3 टी20 सीरीज खेलेगी। पहला टेस्ट चेन्नई में 19 सितम्बर से 23 सितम्बर के बीच जबकि दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 6, 9 और 12 अक्टूबर को क्रमश: धर्मशाला, दिल्ली और हैदराबाद 3 टी20 मैच होंगे।

बांग्लादेश के साथ टी20 सीरीज खत्म होने के ठीक 4 दिन बाद न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक खेला जाएगा। इसके बाद 24 से 28 अक्टूबर के बीच दूसरा टेस्ट पुणे में और 1 से 5 नवम्बर के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मुंबई में खेला जाना है।

इसके बाद अगले साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत आएगी। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। 22 जनवरी को चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच होगा। इसके बाद 25 जनवरी को कोलकाता में दूसरा, 28 जनवरी को राजकोट में तीसरा, 31 जनवरी को पुणे में चौथा और 2 फरवरी को मुंबई में पांचवां टी20 मैच खेला जाएगा। वहीं, 6 फरवरी को नागपुर में पहला वनडे, 9 फरवरी को कटक में दूसरा वनडे जबकि 12 फरवरी को अहमदाबाद में तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा।