newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup Final 2023: कहीं मंदिर में पूजा, तो कहीं मस्जिद में नमाज का सिलसिला जारी, हर कोई मांग रहा है टीम इंडिया की जीत की दुआ

World Cup Final 2023: आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है। फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं कि इस बार वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हमारी रहेगी। उधर, इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए सभी दिग्गज पहुंच रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मैच का आनंद लेने आज अहमदाबाद स्टेडियम पहुंच रहे हैं।

नई दिल्ली। कहीं मंदिरों में प्रार्थना तो कहीं मस्जिद में दुआओं का दौर जारी है। हर कोई बस ऊपर वाले से यही अरदास कर रहा है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करें। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अब तक 10 मैचों में अजेय रही है। यहां तक की टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीम के परखच्चे उड़ाने में भी कोई गुरेज नहीं किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक स्थिति ऐसी भी पैदा हो गई थी कि जब कैन विलयमसन भारतीय गेंदबाजों पर हावी पड़ गए थे, लेकिन बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए मोहम्मद शमी के कांधों पर गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा जिसके बाद उन्होंने अकेले के दम पर न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी। उन्होंने अकेले ही सात विकेट अपने नाम कर लिए। जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की। जिसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाकर फाइनल का टिकट अपने नाम किया।

वहीं, आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है। फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं। उधर, इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए सभी दिग्गज पहुंच रहे हैं।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मैच का आनंद लेने आज अहमदाबाद स्टेडियम पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य लोग अभी तक पहुंच चुके हैं।

उधर, सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इसके अलावा अहमदाबाद में अभी टीम इंडिया के फैंस का सैलाब उमड़ रहा है। फैंस को पूरा विश्वास है कि इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कनरे से कोई नहीं रोक सकता है।

उधर, अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो अभी टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में खुद कप्तान रोहित शर्मा ने जहां पावर-प्ले में विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए थे, तो वहीं शुभमन गिल ने नसाज तबियत होने के बावजूद भी शानदार बल्लेबाजी की थी।

उधर, मध्यक्रम में कमान संभावने के बावजूद भी विशाल रनों का योगदान टीम इंडिया की झोली में दिया था। जिसे ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पैदा होगा।

वहीं, अगर गेंदबाजों की बात करें, तो मोहम्मद शमी ने अब तक के अपने सभी मैचों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों की हालत खराब करके रख दी है। ऐसे में भारतीय फैंस को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया को इस बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने से कोई नहीं रोक सकता है।