
नई दिल्ली। कहीं मंदिरों में प्रार्थना तो कहीं मस्जिद में दुआओं का दौर जारी है। हर कोई बस ऊपर वाले से यही अरदास कर रहा है कि इस बार टीम इंडिया वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करें। कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अब तक 10 मैचों में अजेय रही है। यहां तक की टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड जैसी धाकड़ टीम के परखच्चे उड़ाने में भी कोई गुरेज नहीं किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ एक स्थिति ऐसी भी पैदा हो गई थी कि जब कैन विलयमसन भारतीय गेंदबाजों पर हावी पड़ गए थे, लेकिन बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने स्थिति की संवेदनशीलता को भांपते हुए मोहम्मद शमी के कांधों पर गेंदबाजी का जिम्मा सौंपा जिसके बाद उन्होंने अकेले के दम पर न्यूजीलैंड की हालत खराब कर दी। उन्होंने अकेले ही सात विकेट अपने नाम कर लिए। जिसकी तारीफ खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की। जिसके बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाकर फाइनल का टिकट अपने नाम किया।
#WATCH | Mumbai: Actors Ranveer Singh and Deepika Padukone leave for Ahmedabad to watch the ICC World Cup final match between India and Australia. pic.twitter.com/0HMRPsxr8V
— ANI (@ANI) November 19, 2023
#WATCH | Karnataka: Special pooja performed in Bengaluru for team India’s victory in the ICC World Cup final match against Australia. pic.twitter.com/4GKAujyB2E
— ANI (@ANI) November 19, 2023
वहीं, आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होना है। फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं। उधर, इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए सभी दिग्गज पहुंच रहे हैं।
#WATCH | Gujarat: Unique darshan of Kashtabhanjan Dev Hanumanji Maharaj in Botad ahead of ICC Cricket World Cup final between India and Australia. pic.twitter.com/aKxXcG6VXh
— ANI (@ANI) November 19, 2023
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस मैच का आनंद लेने आज अहमदाबाद स्टेडियम पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कई अन्य लोग अभी तक पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Fans offer prayers in Shri Hanuman Garhi temple for the victory of team India in the ICC World Cup final against Australia. pic.twitter.com/wgYfNEmiLm
— ANI (@ANI) November 19, 2023
Batting maestro Sachin Tendulkar arrives in Ahmedabad for WC final
Read @ANI | https://t.co/zBHf1pb1K6#SachinTendulkar #WorldcupFinal #IndiaVsAustralia pic.twitter.com/BxiRQrF46i
— ANI Digital (@ani_digital) November 19, 2023
उधर, सचिन तेंदुलकर भी अहमदाबाद पहुंच चुके हैं। इसके अलावा अहमदाबाद में अभी टीम इंडिया के फैंस का सैलाब उमड़ रहा है। फैंस को पूरा विश्वास है कि इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम कनरे से कोई नहीं रोक सकता है।
#WATCH | Gujarat: A huge crowd gathered outside the entry gates of Narendra Modi Stadium in Ahmedabad ahead of the ICC Cricket World Cup final match between India and Australia. #ICCMensCricketWorldCup2023 pic.twitter.com/TLKCbDXgIU
— ANI (@ANI) November 19, 2023
उधर, अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो अभी टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज फॉर्म में नजर आ रहे हैं। बीते दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच में खुद कप्तान रोहित शर्मा ने जहां पावर-प्ले में विरोधी टीम के परखच्चे उड़ा दिए थे, तो वहीं शुभमन गिल ने नसाज तबियत होने के बावजूद भी शानदार बल्लेबाजी की थी।
#WATCH | Prayagraj, Uttar Pradesh: Fans perform puja in Triveni Sangam for team India’s victory in the ICC World Cup final pic.twitter.com/Sq58YWyKYQ
— ANI (@ANI) November 19, 2023
उधर, मध्यक्रम में कमान संभावने के बावजूद भी विशाल रनों का योगदान टीम इंडिया की झोली में दिया था। जिसे ध्यान में रखते हुए माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के बल्लेबाजों पर मनोवैज्ञानिक दबाव पैदा होगा।
#WATCH | Gujarat: Fans outside Narendra Modi Stadium in Ahmedabad dance and cheer for team India’s victory in the ICC World Cup final pic.twitter.com/kvz3dKwSYg
— ANI (@ANI) November 19, 2023
वहीं, अगर गेंदबाजों की बात करें, तो मोहम्मद शमी ने अब तक के अपने सभी मैचों में विरोधी टीम के बल्लेबाजों की हालत खराब करके रख दी है। ऐसे में भारतीय फैंस को पूरा विश्वास है कि टीम इंडिया को इस बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने से कोई नहीं रोक सकता है।