newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sachin Tendulkar : BCCI के अगले अध्यक्ष बनने को लेकर पूछा गया सवाल तो सचिन तेंदुलकर का जवाब सुन सब रह गए हैरान..

Sachin Tendulkar : सचिन तेंदुलकर से जब BCCI के अगले अध्यक्ष बनने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे हर कोई दंग रह गया। BCCI के अगले अध्यक्ष बनने के सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘मैं रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली की तरह तेज गेंदबाजी नहीं करता। सौरव गांगुली एक दौरे पर 140 kmph की स्पीड तक गेंदबाजी करने की बात कर रहे थे और बाद में उनकी कमर में तकलीफ आ गई।

नई दिल्ली। वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर का कद सबसे बड़ा है। लेकिन इसके बावजूद भी क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद सचिन तेंदुलकर ने कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं संभाली है। इसी को लेकर हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के दौरान मास्टर ब्लास्टर से जब बीसीसीआई के मैनेजमेंट में शामिल होने को लेकर एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। सचिन तेंदुलकर से BCCI के अगले अध्यक्ष बनने के बारे में पूछा गया था, जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने अपने जवाब से महफिल लूट ली। बता दें कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं। विश्व क्रिकेट में अब तक उनसे आगे कोई नहीं निकल सका है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से जब BCCI के अगले अध्यक्ष बनने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे हर कोई दंग रह गया। BCCI के अगले अध्यक्ष बनने के सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘मैं रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली की तरह तेज गेंदबाजी नहीं करता। सौरव गांगुली एक दौरे पर 140 kmph की स्पीड तक गेंदबाजी करने की बात कर रहे थे और बाद में उनकी कमर में तकलीफ आ गई। मैं 140 kmph की स्पीड तक गेंद नहीं फेंकता हूं।’ सचिन तेंदुलकर ने एक तरह से व्यंग्य करते हुए इस सवाल को एकदम से नकार दिया।

गौरतलब है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज के दौरान पिचों को लेकर बड़ा बवाल मचा था। सचिन तेंदुलकर ने भी पिच विवाद पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,  ‘टेस्ट क्रिकेट की बहस ये नहीं होनी चाहिए कि वह कितने दिन तक चला था, लेकिन यह होनी चाहिए कि क्या वह इन्गेंजिंग रहा है या नहीं। जब आप किसी भी दौरे पर जाते हैं तो वह आसान नहीं होता है, मेरे लिए एक जिस पिच पर आप खेल रहे हैं वह काफी आवश्यक बात है।’