RCB vs CSK Playing 11: चेन्नई और बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला आज, फटाफट एक नजर में देख लें ये प्लेइंग 11

RCB vs CSK Playing 11: इस मुकाबले में एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम मौजूद रहेगी। तो वहीं, दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) नजर आएगी। अब इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच जंग छिड़ गई है कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कब, कहा और कैसे देख पाएंगे ये मुकाबला साथ ही जानेंगे कि किस टीम की जीत के ज्यादा हैं चांस…

रितिका आर्या Written by: April 17, 2023 5:04 pm
RCB vs CSK Playing 11

नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि क्रिकेट देश और दुनिया का सबसे पसंदीदा खेल है। इस खेल के दीवानों की संख्या इतनी है कि सोशल मीडिया पर किसी भी कोई मैच आ रहा होता है तो उसे लेकर लोग ये कयास लगाने लगते हैं कि किस टीम का पलड़ा भारी है। कौन सी टीम मुकाबले में जीत हासिल करेगी। अगर आप भी मैच के दीवाने हैं तो आपको ये पता ही होगा कि इन दिनों आईपीएल चल रहे हैं। आज सोमवार 17 अप्रैल को आईपीएल का 24वां मुकाबला खेला जाना है। इस मुकाबले में एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम मौजूद रहेगी। तो वहीं, दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) नजर आएगी। अब इस मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच जंग छिड़ गई है कि कौन सी टीम जीत हासिल करेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कब, कहा और कैसे देख पाएंगे ये मुकाबला साथ ही जानेंगे कि किस टीम की जीत के ज्यादा हैं चांस…

RCB vs CSK

कब और कहां होना है चेन्नई सुपर किंग्स VS रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने जा रहा ये मुकाबला आज, 17 अप्रैल सोमवार के दिन खेला जाना है। इस मुकाबले को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आधे घंटे पहले यानी 7 बजे मैच के लिए टॉस होगा। इस टॉस में जीतने वाली टीम डिसाइड करेगी कि उसे मैच में पहले बॉलिंग करनी है या फिर बैटिंग…

कौन सी टीम है मजबूत

आज मैदान में आमने-सामने होने जा रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो ये चेन्नई की टीम ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है। चेन्नई सुपर किंग्स ने बैंगलोर के खिलाफ अब तक 30 मैच खेले हैं। जिनमें से 19 मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं। तो वहीं, 10 मुकाबलों में बैंगलोर की टीम जीती थी। ऐसे में देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स के इस मुकाबले में जीत के चांस ज्यादा है।

कब और कहां देखें सकते हैं मैच लाइव

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने जा रहा ये मुकाबला वैसे तो आप बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में देख सकते हैं लेकिन आप अगर घर बैठे-बैठे इसे देखना चाहते हैं तो इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर होगा और मोबाइल पर इसे ‘जियो सिनेमा’ एप पर आप फ्री में देख सकेंगे।

दोनों टीमों (RCB vs CSK) की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

कप्तान- फाफ डू प्लेसिस

विकेटकीपर- दिनेश कार्तिक

विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज।

RCB vs CSK

चेन्नई सुपर किंग्स

कप्तान और विकेटकीपर- एमएस धोनी

रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, आकाश सिंह और महीश तीक्षाना।

Latest