newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Expected Playing 11 for India in Upcoming T20 WC: जून में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया है तैयार?, ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11

Expected Playing 11 for India in Upcoming T20 WC: रोहित शर्मा के शुरुआती 2 मैच में डक पर आउट होने के बाद कई दिग्गज उनके ऊपर सवाल उठाने लग गए थे लेकिन जिस हिसाब से उन्होंने आखिरी टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी की है उसे देख सभी को एक मुहतोड़ जवाब मिल गया है।

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने जून में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के साथ अपनी आखिरी सीरीज खेल ली है। 3 मैच की टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने क्लीन स्वीप कर सीरीज अपने कर ली है। वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारतीय फैंस को उम्मीद है कि भारतीय टीम जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करेगी और खिताब जीतकर सभी भारतीय फैंस को तोहफा देगी। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या भारतीय टीम के इन तिलों में तेल है ?

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने सभी को काफी इम्प्रेस किया है। रिंकू सिंह ने तीसरे टी20 में कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर जब भारतीय टीम की हालत पस्त की थी तब इस खिलाड़ी ने एक महत्वपूर्ण और बड़ी पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। इसके अलावा शिवम दुबे ने शुरुआती 2 मैच में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप की टीम के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अब देखना होगा क्या शिवम दुबे को टीम विश्व कप में जगह मिलती है या नहीं लेकिन इतना तो तय है शिवम दुबे को आने वाले समय में मौके जरूर दिए जाएंगे।

क्या रोहित- विराट की वापसी से भारतीय टीम हुई मजबूत ?

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगभग 14 महीने बाद टी20 में वापसी की है। पहले मैच में विराट कोहली निजी कारण से खेल नहीं पाए थे, बाकि 2 मैच में विराट के बल्ले से कोई बड़ी पारी भले देखने को नहीं मिली हो। लेकिन उन्होंने जो इंटेंट दिखाया है उसे देखकर साफ पता लग रहा है कि वो टी 20 वर्ल्ड कप में बल्ले से आग लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं रोहित शर्मा के शुरुआती 2 मैच में डक पर आउट होने के बाद कई दिग्गज उनके ऊपर सवाल उठाने लग गए थे लेकिन जिस हिसाब से उन्होंने आखिरी टी20 मुकाबले में बल्लेबाजी की है उसे देख सभी को एक मुहतोड़ जवाब मिल गया है। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से यह लगभग तय माना जा रहा है कि आने वाले टी 20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान होंगे।

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में कई सीनियर गेंदबाज जैसे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया था और ये तय है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा जरूर होंगे। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोट की वजह से यह सीरीज नहीं खेल पाए थे। लेकिन ये आपको टी 20 वर्ल्ड कप की टीम में जरूर दिखेंगे।

टी20 वर्ल्ड कप की संभावित भारतीय टीम की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल/शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन/लोकेश राहुल, हार्दिक पांड्या, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।