
नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तानी टीम एक बार फिर आमने-सामने होंगी। इसकी जानकारी एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को दी है। जय शाह ने साल 2023 और 2024 में टीम इंडिया के होने वाले पूरा कार्यक्रम साझा किया है। इसका मतलब है कि क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर से मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखेंगे। बता दें कि इस मर्तबा एशिया कप पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में खेला जाना है। एशिया कप 2023 खेलने को लेकर पहले ही दोनों देशों के बीच वार-पलटवार देखने को मिल चुका है। जय शाह ने दोनों के बीच मुकाबला किसी न्यूट्रल वेन्यू में खेले जाने की बात कही थी। उन्होंने साफ कहा था टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी।
जिसको लेकर पाकिस्तान बौखला गया था। इसके जवाब में पूर्व पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा ने कहा था कि पाकिस्तान-भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगा। हालांकि विवाद गर्माया तो लेकिन इस बात का निर्णय नहीं हुआ है कि एशिया कप पाकिस्तान में होगा या नहीं। बहरहाल,एशिया कप 2023 की बात करें तो सितंबर में यह टूर्नामेंट खेला जाएगा। इस बार 2 ग्रुप में टीम को रखा गया है। खास बात ये है कि भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। दोनों टीम ग्रुप ‘ए’ में है। इसके अलावा ग्रुप ‘बी’ श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान होगी।
Presenting the @ACCMedia1 pathway structure & cricket calendars for 2023 & 2024! This signals our unparalleled efforts & passion to take this game to new heights. With cricketers across countries gearing up for spectacular performances, it promises to be a good time for cricket! pic.twitter.com/atzBO4XjIn
— Jay Shah (@JayShah) January 5, 2023
गौरतलब है कि बीते साल श्रीलंका टीम एशिया कप की चैंपियन रही थी। श्रीलंका ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पटखनी दी थी। साल 2022 में एशिया कप यूएई में खेला गया था। वहीं पिछले एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा था टीम इंडिया सुपर-4 राउंड में भी जगह नहीं बना पाई थी। जिसको लेकर फैंस का गुस्सा भी देखने को मिला था।
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें बीते साल 2 बड़े टूर्नामेंटों में आमने सामने थीं, एशिया कप और T20 World Cup। एशिया कप में दो बार टक्कर हुई। जिसमें एक बार टीम इंडिया जीती तो एक बार पाकिस्तान। फिर टी20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान सामने आया तो विराट के शौर्य की बदौलत भारत ने जीत के झंडे गाड दिए।