newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS 4th Test : नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस को मिलेगा सरप्राइज, कमेंट्री बॉक्स और टॉस की बागडोर संभाल सकते हैं PM मोदी..

IND vs AUS 4th Test : एंथनी अल्बनीस 8 से 11 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। बता दें मोटेरा में पुनर्निर्मित स्टेडियम का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ही रखा गया है और ये भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं। कई रिपोर्ट के अनुसार मोदी मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान सिक्का भी उछालते हुए दिख सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

नई दिल्ली। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर है, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जाना है। यह मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें दोनों देशों के प्रधानमंत्री, ऑस्ट्रेलिया प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद होंगे। ये मैच फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए भी काफी ऐतिहासिक बनने जा रहा है।

वहीं कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे टेस्ट मैच के टॉस के दौरान मैदान पर दोनों कप्तानों के साथ मौजूद रहेंगे और वह खुद टॉस के लिए सिक्का उछालते हुए भी नजर आ सकते हैं। इससे पहले ये भी खबर थी कि वह मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स का भी हिस्सा बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस इस समय भारत के दौरे आए हुए हैं।

आपको बता दें कि एंथनी अल्बनीस 8 से 11 मार्च तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। बता दें मोटेरा में पुनर्निर्मित स्टेडियम का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ही रखा गया है और ये भारत का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम हैं। कई रिपोर्ट के अनुसार मोदी मैच शुरू होने से पहले टॉस के दौरान सिक्का भी उछालते हुए दिख सकते हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीसीसीआई ने भारत ने 2021 से इस मैदान पर खेले गए दोनों टेस्ट में जीत दर्ज की है।

गौरतलब है कि स्टार्टिंग के दो मैच जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लगातार चौथी बार रिटेन करने में कामयाब हुई भारतीय टीम को तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर टेस्ट जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी, जबकि भारत के पास खुद से खिताबी मुकाबले में पहुंचने के लिए अहमदाबाद टेस्ट आखिरी मौका होगा।