नई दिल्ली। किसी भी खेल के नियम और शर्तों के अनुसार जो खिलाड़ी फिट नहीं बैठते हैं उन्हें अक्सर प्रतियोगिताओं से बाहर कर दिया जाता है, मगर क्या आपने कभी ऐसा कुछ सुना है जब किसी खिलाड़ी को उसकी सुदंरता के चलते बाहर कर दिया गया हो और वो भी ओलंपिक जैसे खेलों के महाकुंभ से, जी हां, ऐसा ही कुछ पेरिस में चल रहे ओलंपिक में हुआ है जहां अलग ही ‘खेल’ चल रहा है। पैराग्वे देश की 20 साल की महिला तैराक लुआना अलोंसो को सिर्फ इसलिए ओलंपिक विलेज से वापस उनके देश जाने को बोल दिया गया क्योंकि वो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हैं। इसके पीछे तर्क यह दिया गया है कि लुआना अलोंसो की खूबसूरती के चलते दूसरे खिलाड़ियों का ध्यान भटक रहा था।
पेरिस ओलंपिक से बाहर निकलने के तुरंत बाद ही लुआना अलोंसो ने स्विमिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अब उनके संन्यास को लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि उन्हीं के देश के कुछ खिलाड़ियों ने अधिकारियों से लुआना की सुंदरता को लेकर शिकायत की थी। वहीं द सन की रिपोर्ट के अनुसार लुआना अपनी टीम को छोड़कर डिज्नीलैंड पेरिस घूमने चली गई थीं। साथ ही वो ऑफिशियल किट के बजाय अपने खुद के कपड़े पहन रही थीं। इस कारण उन पर कार्रवाई हुई।
हालांकि बाद में लुआना ने सोशल मीडिया पोस्ट पर के जरिए इस बात का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें कहीं से भी निकाला नहीं गया है। आपको बता दें कि कल ही भारत की रेसलर विनेश फोगाट को उनका वजन ज्यादा होने के चलते ओलंपिक से डिस्क्वालीफाई कर दिया गया है। विनेश महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गई थीं मगर फाइनल वाले दिन उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और उनको अयोग्य करार दिया गया।