newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CWG 2022: भारतीय महिला वेटलिफ्टर चानू का ‘फैन’ हुआ ये पाकिस्तान का गोल्डन बॉय, मीराबाई को प्रेरणा बताते हुए कह दी ये बात

CWG 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। चानू ने 49kg कैटेगरी में कुल 201kg वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर अपना नाम लिखवाया। स्नैच में मीराबाई ने 88kg और क्लीन एंड जर्क में 113kg वजन उठाया था।

नई दिल्ली। आज शुक्रवार 5 अगस्त को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 को शुरू हुए पूरा एक हफ्ता हो गया है। इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में ओलंपिक मेडलिस्ट मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। चानू ने 49kg कैटेगरी में कुल 201kg वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर अपना नाम लिखवाया। स्नैच में मीराबाई ने 88kg और क्लीन एंड जर्क में 113kg वजन उठाया था।

अब इस कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आखिरकार पाकिस्तान ने अपना पहला गोल्ड हासिल कर लिया है। पाकिस्तान की झोली में ये गोल्ड वेटलिफ्टिंग में मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने गिराया। इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन मोहम्मद नूह दस्तगिर बट को ये उपलब्धि मिली है। वेटलिफ्टिंग में मोहम्मद नूह दस्तगिर बट को मिली इस सफलता पर भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने उन्हें बधाई भी दी है। खुद पाक वेटलिफ्टर बट ने इसके बारे में जानकारी दी और बताया कि वो चानू को प्रेरणा मानते हैं।

मोहम्मद नूह दस्तगिर बट

मीराबाई ने सिखाया ओलंपिक में मेडल जीतना- बट

मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने कहा, ‘जब मेडल जीतने पर मीराबाई चानू ने मुझे बधाई दी और मेरे प्रदर्शन की तारीफ की तो वो मेरे लिए एक गर्व का पल था। मैं बहुत खुश हूं और हम अपनी प्रेरणा के तौर पर मीराबाई की ओर ही देखते हैं। मीराबाई चानू ने ही हमें बताया है कि कैसे हम साउथ एशियाई देशों के खिलाड़ी भी ओलंपिक मेडल पर अपना कब्जा कर सकते हैं। जब उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल किया था तब हम सभी को उन पर गर्व हुआ था।’

मैं भारत से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा था- बट

इसके आगे पाकिस्तानी वेटलिफटर मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने इसी इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले गुरदीप सिंह को अपना अच्छा दोस्त बताया। बट ने कहा, ‘हम पिछले 7-8 साल से अच्छे दोस्त हैं और एक-दूसरे के संपर्क में भी रहते हैं। हमने कई बार विदेशों में एक साथ ट्रेनिंग भी की है। मैं इस इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहा था, बल्कि मैं तो अपना बेस्ट देने और मेडल जीतने की कोशिश में लगा था। मैं दो बार भारत दौरे पर भी गया हूं। मैं फिर जाना चाहता हूं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान से ज्यादा भारत में मेरे फैन हैं।’

आपको बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन मेन्स का 109+ किग्रा कैटेगरी में मैच हुआ था। इसमें पाकिस्तान के मोहम्मद नूह दस्तगिर बट ने गोल्ड मेडल जीता। कुल 405 किग्रा का भार उठाकर बट ने ये जीत हासिल की। 109 किग्रा कैटेगरी में ये एक रिकॉर्ड है।