newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA 2022, Japan vs Costa Rica : जर्मनी को हराने वाली जापान की टीम कोस्टा रिका से हारी, आठ साल बाद Costa Rica की टीम ने जीता वर्ल्ड कप मैच

FIFA 2022 : फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत जापान के लिए भी अच्छी रही थी, जब जापान की टीम ने पहले ही मुकाबले में जर्मनी को करारी शिकस्त दी थी। फीफा इतिहास के एक बड़े उलटफेर का साक्षी बना था कतर कब मैदान जहां पर वो मैच खेला गया था। फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई के मुकाबले में कोस्टा रिका ने जापान को हरा दिया है।

दोहा। अपने पहले ही मैच में जर्मनी को हराकर सीधा विश्वकप इतिहास का बड़ा उलटफेर करने वाली जापान की टीम इस बार दूसरे मैच में कोस्टारिका के आगे हार गई है। आज जापान का मुकाबला कोस्टा रिका से था। जापान की टीम ने ग्रुप-ई के अपने पिछले मुकाबले में चार बार की चैंपियन जर्मनी की टीम को 2-1 से हराया था। वहीं, कोस्टा रिका को स्पेन के खिलाफ 7-0 से हार मिली थी। हालांकि, इस मैच में कोस्टा रिका ने जापान को 1-0 से हरा दिया और राउंड ऑफ-16 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। जापान की फीफा रैंकिंग 24 और कोस्टा रिका की 31 है।

कोस्टा रिका से 1-0 से मुकाबला हारा जापान

आपको बता दें कि फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत जापान के लिए भी अच्छी रही थी, जब जापान की टीम ने पहले ही मुकाबले में जर्मनी को करारी शिकस्त दी थी। फीफा इतिहास के एक बड़े उलटफेर का साक्षी बना था कतर कब मैदान जहां पर वो मैच खेला गया था। फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप-ई के मुकाबले में कोस्टा रिका ने जापान को हरा दिया है। 81वें मिनट में केशर फुलर के गोल की मदद से कोस्टा रिका ने जीत हासिल की। जापान की टीम ने पिछले मैच में चार बार की चैंपियन जर्मनी की टीम को हराया था। वहीं, कोस्टा रिका की टीम को स्पेन के खिलाफ 7-0 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में कोस्टा रिका ने जापान को ही हराकर ग्रुप-ई का समीकरण बिगाड़ दिया है। ग्रुप-ई में स्पेन की टीम पहले और जापान की टीम दूसरे स्थान पर है। कोस्टा रिका की टीम तीसरे स्थान पर है। तीनों टीमों के तीन-तीन अंक हैं। वहीं, जर्मनी बिना किसी अंक के चौथे स्थान पर है। अब जापान का अगला मैच स्पेन से है। वहीं, कोस्टा रिका का अगला मैच जर्मनी के खिलाफ है।