
दोहा। फुटबॉल की दुनिया का महाकुंभ फीफा विश्व कप फुटबॉल प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। वर्षों तक लोग इस महाकुंभ का इंतजार करते हैं। इसके बाद मैदान में हजारों की संख्या में जुट कर फुटबॉल प्रेमी अपनी टीम का मनोबल बढ़ाते हैं। लेकिन फीफा विश्व कप की शुरुआत में जो ओपनिंग सेरेमनी होती है वह भी बेहद रोमांचक होती है। आगामी 20 नवम्बर को धूमधाम के साथ फुटबॉल विश्वकप की शुरुआत होगी। ओपनिंग सेरेमनी में कई सितारे अपनी प्रस्तुति से चार चांद लगाएंगे। अब इस कड़ी में बीटीएस (BTS) फैंस के लिए बड़ी खबर है। कोरियन बैंड के मेम्बर जंगकुक ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे। इसे लेकर बीटीएस ने अपने आधिकारिक अकाउंट से बयान जारी किया है। ऐसे में अब फीफा की ओपनिंग सेरेमनी को लेकर फुटबॉल प्रेमियों और बीटीएस फैंस का उत्साह और भी बढ़ गया है।
आपको बता दें इस बात पर लंबे समय से चर्चा हो रही थी कि फीफा विश्व कप में किसके द्वारा परफॉर्म किया जाएगा। इस बीच कुछ ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि फीफा में बीटीएस परफॉर्म कर सकता है। लेकिन इससे जुड़ी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई थी। लेकिन अब कंफर्म हो गया है और बीटीएस के सदस्य जंगकुक ओपनिंग सेरेमनी में अपना जादू बिखेरेंगे। भारतीय दर्शक उनकी परफॉर्मेंस 20 नवम्बर को रात 8:30 बजे से देख सकेंगे।
परफॉर्मर्स लिस्ट में शकीरा, नोरा, दुआ की चर्चा
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ग्रेमी में नॉमिनेट किए गए जंगकुक की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। उनकी आवाज ऑडियंस को अपनी ओर खींचती है। ऐसे में जंगकुक का ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होना और भी खास बन गया है।
वहीं, दूसरी ओर खबर है कि ओपनिंग सेरेमनी में शकीरा, नोरा फतेही और इंग्लिश स्टार दुआ लिपा भी परफॉर्म करेंगी। बता दें 7 अक्टूबर को फीफा की ओर से साउंडट्रेक ‘लाइट दि स्काई’ जारी किया गया था, जिसमें नोरा फतेही नजर आई थीं। ऐसे में माना जा रहा है कि ओपनिंग सेरेमनी में वे परफॉर्म कर सकती हैं। ओपनिंग सेरेमनी अल बेयट स्टेडियम, अल खोर, कतर में होगी।