newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

FIFA World Cup 2022: इंग्लैंड-ईरान, अमेरिका-वेल्स और नीदरलैंड-सेनेगल के बीच फीफा के मुकाबले आज, फ्री में यहां देख सकेंगे लाइव मैच

FIFA World Cup 2022: ईरान और इंग्लैंड के मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आता है। इस मैच में जीत का दावेदार इंग्लैंड को माना जा रहा है और कोच गैरेथ साउथगेट की टीम इस मैच को बड़े अंतर से अपने नाम करना चाहेगी, लेकिन ईरान के पास उनके कोच कार्लोस क्वीरोज हैं जो सर एलेक्स फर्ग्यूसन के सहायक कोच रह चुके हैं।

दोहा। बहुप्रतीक्षित फीफा विश्व कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है। रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में मेजबान टीम को झटका लगा है। इस टूर्नामेंट का पहला मैच रविवार को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया। मैच में इक्वाडोर ने मेजबान को बुरी तरह से मात दे दी। वहीं आज वर्ल्ड कप में तीन मैच खेले जाने वाले हैं जिसमें कई स्टार खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं।

fifa world cup 2022

FIFA World Cup 2022: आज के मैच

1. इंग्लैंड vs ईरान – शाम 6:30 बजे

2. नीदरलैंड vs सेनेगल- रात 9:30 बजे

3. अमेरिका vs वेल्स – रात 12:30 बजे

इंग्लैंड बनाम ईरान – इंग्लैंड का पलड़ा भारी

आपको बता दें कि दोनों ही टीमें बेहद मज़बूत हैं। फिर भी ईरान और इंग्लैंड के मैच में इंग्लैंड का पलड़ा भारी नजर आता है। इस मैच में जीत का दावेदार इंग्लैंड को माना जा रहा है और कोच गैरेथ साउथगेट की टीम इस मैच को बड़े अंतर से अपने नाम करना चाहेगी, लेकिन ईरान के पास उनके कोच कार्लोस क्वीरोज हैं जो सर एलेक्स फर्ग्यूसन के सहायक कोच रह चुके हैं। इंग्लैंड को इस मैच में उनके स्टार खिलाड़ी हैरी केन से काफी उम्मीदें होंगी। वही ईरान फिलहाल फीफा की रैंकिंग में 20वें स्थान पर हैं और अगर वह इंग्लैंड को हरा देती है तो बड़े उलटफेर की संभावना है।

अमेरिका बनाम वेल्स- शुरुआत जीत के साथ चाहेंगे अमेरिका और वेल्स

फीफा विश्व कप में आज का दूसरा मैच अमेरिका और वेल्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें लंबे अंतराल के बाद विश्वकप में खेलने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमें सोमवार देर रात को यहां विश्वकप के ग्रुप-बी मैच में उतरेंगी तो जीत के साथ ही अपनी वापसी का जश्न मनाएंगी। दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं।

नीदरलैंड बनाम सेनेगल – कौन पड़ेगा किसपर भारी

आपको बता दें कि फीफा में इन दोनों टीमों के लिए अच्छी खबर नहीं है क्योंकि नीदरलैंड और सेनेगल दोनों ही टीमों के सीनियर खिलाड़ी चोटिल हैं। एकतरफ जहां नीदरलैंड के फॉर्वर्ड खिलाड़ी मेमफिस डिपेय चोटिल हैं वहीं सेनेगल के भी फॉर्वर्ड खिलाड़ी साडियो मेन चोटिल चल रहे हैं। हालांकि इन दोनों के अलावा भी टीम के कई खिलाड़ी हैं तो मैच में दमदार प्रदर्श कर सकते हैं।

भारत के दर्शक किस चैनल पर देख सकेंगे पूरा मैच?

अगर आप भी फीफा के जबरदस्त फैन हैं और फीफा विश्व कप का एक भी मैच मिस नहीं करना चाहते तो आपको बता दें कि इस बार फीफा का प्रसारण का अधिकार स्पोर्ट्स18 (Sports18) के पास है। आप स्पोर्ट्स18 के अलावा स्पोर्ट्स18 एचडी (Sports18 HD) चैनल पर मैच देख सकते हैं।