नई दिल्ली। आखिरकार आज पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में जारी हार के सिलसिले को ध्वस्त कर ही दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पाकिस्तान को गेंदबाजी का न्योता दिया। बांग्लादेशी बल्लेबाज अपने बल्ले से कुछ खास कमाल दिखा नहीं पाए और टीम 32.3 पर 204 रन बनाकर ढेर हो गई। उधर, पाकिस्तान ने महज तीन विकेट के नुकसान के साथ इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर जीत अपने नाम करके वर्ल्ड कप में जारी हार के सिलसिले पर आखिर में विराम लगा ही दिया।
CWC 2023: Fakhar Zaman, pacers inspire Pakistan to 7-wicket victory over Bangladesh
Read @ANI Story | https://t.co/hAMVZpKh2q#ICCCricketWorldCup #PAKvsBANG #Pakistan #FakharZaman #cricket pic.twitter.com/EVBHckFfDZ
— ANI Digital (@ani_digital) October 31, 2023
कैसा रहा पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन
वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाजों के प्रदर्शन की बात करें, तो मैच में वापसी करते हुए फखर जमान ने 81 रन और अब्दुल्ला शफीक ने 68 रन की पारी खेली। पाकिस्तानी टीम ने 32.3 पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। उधर, बांग्लादेश के खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात करें, तो महमूदुल्लाह ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा लिटन दास ने 45, कप्तान शाकिबुल हसन ने 43 और मेहदी हसन मिराज ने 25 रन का योगदान दिया।
कैसा रहा पाकिस्तानी गेंदबाजों का प्रदर्शन
उधर, पाकिस्तानी गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें, तो शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम ने तीन तीन विकेट झटके जबकि हारिस रऊफ ने दो विकेट हासिल किये, इफ्तिखार अहमद और उसामा मीर ने एक विकेट झटका। वहीं, वर्ल्ड कप में मिल रही हार के बीच पाकिस्तान को मिली जीत से उत्साह मिला होगा। बहरहाल, अब आगामी मैचों में पाकिस्तानी टीम का कैसा प्रदर्शन रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।