newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिग्‍गज फुटबॉलर माइकल रॉबिंसन का कैंसर से हुआ निधन

लिवरपूल और आयरलैंड के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिंसन का 61 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मार्बेला स्थित घर पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे।

नई दिल्ली। लिवरपूल और आयरलैंड के पूर्व स्ट्राइकर माइकल रॉबिंसन का 61 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने मार्बेला स्थित घर पर अंतिम सांस ली। उनके परिवार ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित थे।

माइकल लिवरपूल की उस टीम का हिस्सा थे जिसने 1984 में लीग, लीग कप और यूरोपीय कप जीतकर खिताबी हैट्रिक बनाई थी। वह अब कमेंट्री करते थे। उनकी गिनती स्पेन में शीर्ष कमेंटेटरों में की जाती थी।

रॉबिंसन के परिवार ने ट्विटर पर लिखा कि हम बेहद दुख के साथ आपको माइकल के निधन के बारे में सूचित कर रहे हैं। रॉबिंसन लिवरपूल की उन टीमों का हिस्सा थे, जिसने 1984 में लीग, लीग कप और यूरोपीय कप का खिताब जीतकर तिकड़ी बनाई थी।

माइकल के करियर की बात करे तो वो इंग्लैंड में पांच क्‍लबों से 300 से भी ज्‍यादा मैच खेल चुके थे और उन्होंने अपने करियर के आखिरी के तीन सीजन स्‍पेन में खेले। 1975 से 1979 के बीच वह प्रेस्‍टन नॉर्थ एंड, 1979 से 1980 तक मैनचेस्‍टर सिटी, 1980 से 1983 तक ब्राइटन एंड हॉव, 1983 से 1984 तक लिवरपूल, 1984 से 1986 तक क्‍वींस पार्क रेंजर्स और 1987 से 1989 तक ओसासुना की ओर से माइकल ने क्‍लब फुटबॉल खेला।