नई दिल्ली। भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच आज यानी 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। ईशान किशन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है जिसको लेकर फैंस लगातार सवाल पूछ रहे हैं कि उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह क्यों नहीं दी गई, जबकि ईशान किशन शानदार फॉर्म में है। भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस की। जिसमें उन्होंने बताया कि ईशान किशन की भारतीय टीम में कब वापसी होगी। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोच द्रविड़ से ईशान किशन को लेकर सवाल किया गया। जिस पर राहुल द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका में मेंटल फटीग की वजह से छुट्टी लेने के बाद उन्होंने अभी तक अपने आप को मैच के लिए उलब्ध नहीं किया है। द्रविड़ ने साफ किया कि घरेलू क्रिकेट खेलने के बाद ही ईशान किशन की टीम में वापसी होगी। एक तरह से कोच द्रविड़ ने ईशान की भारतीय टीम में वापसी के लिए शर्त रख दी है।
Rahul Dravid speaks openly on Ishan Kishan being dropped from the T20I squad🗣️🇮🇳 pic.twitter.com/dOPkZ3zpyQ
— CricketGully (@thecricketgully) January 10, 2024
अफ्रीका के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया गया। लेकिन उन्हें सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया। जिसके बाद ईशान ने निजी हवाला देकर अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ईशान किशन को टीम से इसलिए ड्रॉप किया है, क्योंकि वो टीम से छुट्टी लेने के बाद दुबई में जाकर पार्टी कर रहे थे, जिसकी वजह टीम मैनेजमेंट उनसे नाखुश है, लेकिन सवाल यहां उठता है कि आखिर सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग मापदंड क्यों है? सीनियर खिलाड़ियों ने कई बार मेंटल फटीग का हवाला देकर टीम से छुट्टी ली है और अपनी छुट्टियों के दौरान वो वेकेशन पर भी जाते हैं इतना ही नहीं ऐड शूट भी करते हैं। लेकिन क्या जूनियर खिलाड़ी अपनी छुट्टी के दौरान पार्टी नहीं कर सकते?
Rahul Dravid said, “there’s no disciplinary reason. Ishan wasn’t available for selection. He asked for a break in SA which we agreed to. He has not made himself available for selection as of yet”. pic.twitter.com/tvJPFhLjp2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 10, 2024
वैसे भी ईशान किशन की अभी बैचलर है तो ऐसे में यंग खिलाड़ी का अपना मेंटल फटीग को दूर करने के लिए अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर अपने आप को रिलैक्स कर रहा है तो इसमें गलत क्या है लेकिन अगर यह टीम चयन में एक मापदंड है तो ये तो सरासर गलत है। बता दें अभी तक किसी ऑफिसियल ने इस बात का कन्फर्मेशन नहीं किया है कि ईशान किशन को छुट्टी लेकर पार्टी करने की वजह से टीम से ड्रॉप किया गया है। अगर यही कारण है तो यह किसी भी प्रकार से सही नहीं ठहराया जा सकता।
What do you think about this Cold in Mohali..🥶 #INDvsAFG pic.twitter.com/kdqOBop8si
— Sanju & Dhoni Official Fan Page (@MeenaRamkishan0) January 11, 2024
भारत और अफगानिस्तान के बीच आज से 3 टी20 मैच की सीरीज का आगाज भी हो रहा है, रोहित शर्मा की इस टीम में करीब सालभर बाद वापसी कर रहे है और विराट कोहली दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखेंगे। वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के पास ये आखिरी कुछ मैच है इसलिए भारतीय टीम इन बचे हुए मैच में अपना टीम कॉम्बिनेशन तलाशने की जरूर कोशिश करेगी।