
नई दिल्ली। बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान तमीम इकबाल की मैच के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गई। ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के एक मैच में फील्डिंग करते हुए तमीम इकबाल को सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा बताया जा रहा है कि तमीम इकबाल को हार्ट अटैक आया है। हालांकि अभी तक उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी नहीं की गई है इसलिए फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।
आपको बता दें कि बांग्लादेश में ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग खेली जा रही है। इसमें 50 ओवर फॉर्मेट में क्रिकेट मैच खेला जाता है। आज मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच था। तमीम इकबाल मोहम्मदन स्पोर्टिंग क्लब के लिए खेलते हैं। टॉस के बाद मैच शुरू हुआ तभी फील्डिंग के दौरान तमीम की तबीयत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि तमीम को अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की गई थी मगर बाद में उन्हें नजदीकी फजिलातुन्नेस अस्पताल में एडमिट करा दिया गया। तमीम इकबाल का नाम बांग्लादेश के बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों में लिया जाता है। उन्होंने बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है।
तमीम ने 70 टेस्ट मैचों, 243 वनडे मैचों और 78 टी20 मैचों में बांग्लादेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया है। टेस्ट फॉर्मेट में तमीम इकबाल ने शानदान 14 शतक बनाए हैं जबकि वनडे में उनके नाम पर 10 शतक दर्ज हैं। इतना ही नहीं टी20 में भी तमीम इकबाल ने एक शतक लगाया है। 70 टेस्ट में उन्होंने 5134 रन बनाए हैं। वनडे की बात करें तो इस फॉर्मेट में उनके 8357 रन हैं। टी20 फॉर्मेट में पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने 117.20 की स्ट्राइक रेट और 24.08 के एवरेज से 1758 रन बनाए हैं।