Pakistan: पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खोली PCB ऐसी पोल, सख्ते में आ जाएगा पाकिस्तान

Pakistan: इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडरों में से एक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सवालों के घेरे में आ गया है।

रितिका आर्या Written by: September 16, 2022 8:34 am
Pakistan

नई दिल्ली। एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2022 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया था। बोर्ड ने बाबर आजम के नेतृत्व में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए जो टीम का ऐलान किया है उसमें स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की भी वापसी हुई है जो कि चोट के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए थे। हालांकि इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दुनिया के सबसे घातक ऑलराउंडरों में से एक शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने शाहीन शाह अफरीदी को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) सवालों के घेरे में आ गया है।

shaheen afridi

शाहिद अफरीदी ने क्या किया है खुलासा

दरअसल, जुलाई में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को चोट लगी थी। इसी चोट की वजह से वो एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी अपने घुटने में लगी इस चोट के इलाज के लिए लंदन गए थे लेकिन ये चौंकाने वाली बात है कि पाकिस्तानी टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी को अपना इलाज खुद करना पड़ा था। इस इलाज के लिए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उनकी मदद की थी।


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नहीं मिला साथ

एक टीवी शो में शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) की चोट पर बात करते हुए शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कहा, “शाहीन शाह अफरीदी अपनी टिकट पर इंग्लैंड गए। इंग्लैंड में अपने ही खर्चे पर रुके, यहां से मैंने डॉक्टर को अरेंज किया और वहां खुद उन्होंने डॉक्टर से कांटेक्ट किया। उनके इलाज में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कुछ नहीं किया।” अब पाक क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के इस बयान ने क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को कितनी चिंता है ये बात भी सामने आ गई है।

Latest