चेन्नई। वर्ल्ड कप क्रिकेट में हिस्सा ले रही अफगानिस्तान की टीम ने सोमवार को जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए इस बार के टूर्नामेंट में दूसरी बार बड़ा उलटफेर किया। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को लीग मैच में 8 विकेट से हराया है। इससे पाकिस्तान के सामने टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा आ गया है। अफगानिस्तान ने इससे पहले पिछली बार के वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पटकनी दी थी। पाकिस्तान पर जीत के साथ ही स्टेडियम में उल्लास का माहौल बन गया। अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। स्टेडियम में उन्होंने दर्शकों का भी अभिवादन किया। इसकी वजह ये थी कि पाकिस्तान के खिलाफ दर्शक लगातार अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे थे। अनोखा नजारा तो उस वक्त दिखा, जब भारत के पूर्व ऑलराउंडर और अभी वर्ल्ड कप मैचों की कमेंट्री कर रहे इरफान पठान भी मैदान में उतर आए। इरफान पठान ने अफगानिस्तान के राशिद खान संग जमकर डांस किया। फिर दोनों गले लग गए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हुआ है।
Irfan Pathan dancing with Rashid Khan.
– Video of the day from Chepauk…!!!pic.twitter.com/ijoMGqKht1
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2023
इस बार वर्ल्ड कप की धुरंधर टीमों को शायद उम्मीद नहीं रही होगी कि उनके साथ छोटी टीमें उलटफेर कर देंगी। नतीजे में शायद इन छोटी टीमों को पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी दिग्गज टीमों ने हल्के में लिया और उसका खामियाजा भुगता। पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के साथ ही अफगानिस्तान ने 5 मैच खेलकर 4 अंक जुटा लिए हैं। वो अंक तालिका में छठे नंबर पर आ गई है। पाकिस्तान से मुकाबले से पहले अफगानिस्तान की टीम 10वें स्थान पर थी। अफगानिस्तान को अब तक भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है। अभी उसे 4 और मैच खेलने हैं। अगर अफगानिस्तान की टीम ये सभी 4 मैच भी उलटफेर कर जीत लेती है, तो इतिहास कायम कर देगी। पाकिस्तान पर अफगानिस्तान की ये जीत इस वजह से भी अहम है, क्योंकि दोनों देशों के रिश्तों में काफी कटुता चल रही है और अफगानिस्तान की सत्ता पर काबिज तालिबान लगातार डूरंड लाइन यानी सीमा पर पाकिस्तान की फौज के खिलाफ कार्रवाई करते रहते हैं।
पाकिस्तान की टीम की हालत अफगानिस्तान से पराजय के बाद और खस्ता हो गई है। पाकिस्तान के 5 मैच में 4 अंक हैं। वो अंक तालिका में 5वें नंबर पर है। एक और मैच गंवाने पर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ेगा। पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स, श्रीलंका को हराया था, लेकिन फिर अपनी लय खिलाड़ियों ने खो दी। इससे भारत, ऑस्ट्रेलिया और अब अफगानिस्तान से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।