नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और हाल तक पीसीबी के चीफ सिलेक्टर रहे इंजमाम उल-हक को आम आदमी पार्टी के सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य हरभजन सिंह यानी भज्जी ने नशा करने वाला और बकवास आदमी बताया है। टर्बनेटर के नाम से फेमस हरभजन सिंह का इंजमाम उल-हक पर ये गुस्सा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के बयान झलका है। दरअसल, इंजमाम उल-हक का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो में इंजमाम उल-हक ने हरभजन सिंह के बारे में एक विवादित दावा किया था। इंजमाम उल-हक इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील और उनके देश की क्रिकेट टीम के प्रभाव में हरभजन सिंह आ गए थे और वो धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। अब हरभजन सिंह ने इंजमाम के इस पुराने दावे पर कहा है कि वो खुद को भारत का और सिख होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं। हरभजन सिंह ने ट्वीट में लिखा- ये कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है? ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।
Yeh kon sa nasha pee kar baat kar raha hai ? I am a proud Indian and proud Sikh..yeh Bakwaas log kuch bi bakte hai 😡😡😡🤬🤬 https://t.co/eo6LN5SmWk
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) November 14, 2023
अपने वीडियो में इंजमाम उल-हक ये दावा करते हुए नजर आए कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और इरफान पठान को नमाज पढ़ने के लिए न्योता देते थे। इंजमाम के मुताबिक सभी खिलाड़ी आते भी थे और हरभजन सिंह भी उनके साथ होते थे। हालांकि, भज्जी कभी नमाज अदा नहीं करते थे। फिर भी वो मौलाना तारिक जमील की बातें सुना करते थे। इंजमाम ने दावा किया था कि एक बार हरभजन सिंह तो तारिक जमील की तकरीरों से ऐसे प्रभावित हुए कि वो बोले कि खुद उनके जैसा बनना चाहते हैं। इस पर इंजमाम का कहना था कि उन्होंने हरभजन से कहा कि दिक्कत क्या है, बन जाओ। तब हरभजन सिंह ने कहा कि तुमको देखकर मैं रुक जाता हूं।
Just putting all the Pakistan Cricket Team Islamic Conversion attempts videos in a single thread for convenience ⬇️⬇️⬇️
1. Attempt to convert Brian Lara by Mohammad Yousuf pic.twitter.com/ky5ffYGwnb
— Sensei Kraken Zero (@YearOfTheKraken) November 14, 2023
इंजमाम उल-हक के जो पुराने वीडियो वायरल हुए थे, उनमें वो हरभजन सिंह के धर्म परिवर्तन का मूड बनने के अलावा अन्य क्रिकेटरों के बारे में भी बयान देते दिख रहे हैं। इंजमाम ने ये दावा भी किया था कि वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा को भी पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने इस्लाम में लाने की कोशिश की। इसके अलावा इंजमाम उल-हक ये भी कहते दिखे थे कि उन्होंने और पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के एक क्लब में दूसरे क्रिकेटरों का धर्म परिवर्तन कराने की भी कोशिश की। इंजमाम का ये वीडियो काफी पहले भी वायरल हुआ था और इस वजह से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को काफी फटकार भी यूजर्स ने लगाई थी। अब दोबारा इंजमाम का वीडियो वायरल हुआ, तो फिर लोगों ने उनको खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।