newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Harbhajan Singh Slams Inzemam: ‘बकवास आदमी, मुझे भारतीय और सिख होने पर गर्व’, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल-हक पर इसलिए भड़के हरभजन सिंह

इंजमाम ने ये दावा भी किया था कि वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा को भी पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने इस्लाम में लाने की कोशिश की। ऐसे ही कुछ और धर्म परिवर्तन की कोशिश के दावे भी इंजमाम ने किए थे। उनका ये पुराना वीडियो एक बार फिर वायरल हुआ था।

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और हाल तक पीसीबी के चीफ सिलेक्टर रहे इंजमाम उल-हक को आम आदमी पार्टी के सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य हरभजन सिंह यानी भज्जी ने नशा करने वाला और बकवास आदमी बताया है। टर्बनेटर के नाम से फेमस हरभजन सिंह का इंजमाम उल-हक पर ये गुस्सा पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के बयान झलका है। दरअसल, इंजमाम उल-हक का एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। इस वीडियो में इंजमाम उल-हक ने हरभजन सिंह के बारे में एक विवादित दावा किया था। इंजमाम उल-हक इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तानी मौलाना तारिक जमील और उनके देश की क्रिकेट टीम के प्रभाव में हरभजन सिंह आ गए थे और वो धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। अब हरभजन सिंह ने इंजमाम के इस पुराने दावे पर कहा है कि वो खुद को भारत का और सिख होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं। हरभजन सिंह ने ट्वीट में लिखा- ये कौन सा नशा पीकर बात कर रहा है? ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।

अपने वीडियो में इंजमाम उल-हक ये दावा करते हुए नजर आए कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और इरफान पठान को नमाज पढ़ने के लिए न्योता देते थे। इंजमाम के मुताबिक सभी खिलाड़ी आते भी थे और हरभजन सिंह भी उनके साथ होते थे। हालांकि, भज्जी कभी नमाज अदा नहीं करते थे। फिर भी वो मौलाना तारिक जमील की बातें सुना करते थे। इंजमाम ने दावा किया था कि एक बार हरभजन सिंह तो तारिक जमील की तकरीरों से ऐसे प्रभावित हुए कि वो बोले कि खुद उनके जैसा बनना चाहते हैं। इस पर इंजमाम का कहना था कि उन्होंने हरभजन से कहा कि दिक्कत क्या है, बन जाओ। तब हरभजन सिंह ने कहा कि तुमको देखकर मैं रुक जाता हूं।

इंजमाम उल-हक के जो पुराने वीडियो वायरल हुए थे, उनमें वो हरभजन सिंह के धर्म परिवर्तन का मूड बनने के अलावा अन्य क्रिकेटरों के बारे में भी बयान देते दिख रहे हैं। इंजमाम ने ये दावा भी किया था कि वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी रहे ब्रायन लारा को भी पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ ने इस्लाम में लाने की कोशिश की। इसके अलावा इंजमाम उल-हक ये भी कहते दिखे थे कि उन्होंने और पूर्व क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने इंग्लैंड के एक क्लब में दूसरे क्रिकेटरों का धर्म परिवर्तन कराने की भी कोशिश की। इंजमाम का ये वीडियो काफी पहले भी वायरल हुआ था और इस वजह से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर को काफी फटकार भी यूजर्स ने लगाई थी। अब दोबारा इंजमाम का वीडियो वायरल हुआ, तो फिर लोगों ने उनको खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।