newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs PAK: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज वसीम अकरम को रोहित, कोहली व राहुल से नहीं बल्कि इस युवा बल्लेबाज से लग रहा है डर

Asia Cup: भारतीय टीम का एशिया कप में पहला मुकाबला ही अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने वाला है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान एक साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आमने-सामने दिखी थी।

नई दिल्ली। एशिया कप का आगाज आने वाले 27 अगस्त 2022 से होने वाला है। इसके लिए भारत समेत पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका सभी देश की टीमें तैयारियों में लगी हुई हैं। एशिया कप में अभी से सबसे ज्यादा चर्चा का विषय भारत-पाकिस्तान का मैच बना हुआ है। भारतीय टीम का एशिया कप में पहला मुकाबला ही अपने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने वाला है। इससे पहले भारत-पाकिस्तान एक साल पहले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान आमने-सामने दिखी थी। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट रहते करारी शिकस्त दी थी। अब इस बार भारतीय टीम अपनी पूरानी हार को भूलाकर पाकिस्तान से बदला लेने के मूड के साथ मैदान में उतरेगी। इसी कड़ी में अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी अपने विचार साझा किए हैं।

vaseem akram 2

360 डिग्री बल्लेबाज है SKY

पाकिस्तान के पूर्व महान तेज गेंदबाज को इस एशिया कप में भारत के रोहित, विराट व पंत जैसे बल्लेबाजों से नहीं बल्कि SKY के नाम से पहचान बना चुके सूर्यकुमार यादव से पाकिस्तान की टीम को बचने की सलाह दी है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव पर बात करते हुए कहा कि, ‘भारत के पास रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, लेकिन मेरी नजर में इन सब से खतरनाक इस समय सूर्यकुमार यादव हैं। उनके पास 360 डिग्री शॉट्स हैं और वो अच्छी खासी लय में भी हैं। ऐसे में वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमक की बखिया उधेड़ सकते हैं।’

sky

पाकिस्तान की कमी पाकिस्तान को खलेगी

इसके अलावा वसीम अकरम पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बाहर होने पर कहा कि, ‘शाहीन की कमी पाकिस्तान की टीम को बहुत खलेगी, क्योंकि वह नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं। वह लगातार ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और दुनिया के शीर्ष तीम तेज गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन उन्हें घुटने की चोट लगी है और ठीक होने में समय लगेगा।’