
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज (WI) के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले (IND vs WI 4th T20) में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने तूफानी पारी खेली। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दोनों ने टीम (Team India) को जीत दिलाई। मुकाबले (IND vs WI) में शुरु से ही टारगेट का पीछा करते हुए आक्रामक मूड में दिखाई दिए। अपनी पारी से दोनों ने टीम इंडिया को 9 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल कराई। मुकाबले में वेस्टइंडीज की तरफ से टीम इंडिया को 179 रनों का टारगेट दिया गया था। इस टारगेट को पूरा करने के लिए उतरे टीम इंडिया (IND) के गिल-यशस्वी ने न सिर्फ अमेरिका में गदर मचाया बल्कि 9 विकेट से ये जीत हासिल की।
फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने रनों की बौछार की। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने 15.3 ओवरों में दमदार साझेदारी कर 165 रन जोड़े। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को आंख दिखाते हुए शुभमन गिल ने 47 गेंद खेलते हुए 77 रन जोड़े। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 51 गेंदों पर 84 रन जोड़े। शुभमन गिल ने मुकाबले में तीन चौके और पांच छक्के लगाए। तो वहीं, यशस्वी 11 चौके और तीन छक्के लगाने में कामयाब रहे। इस मुकाबले में यशस्वी प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं।
India make it 2-2, courtesy Gill and Yashasvi’s brilliance 💪
Decider tomorrow 🤞
..#WIvIND #INDvWIAdFreeonFanCode pic.twitter.com/FRFjzcThFM
— FanCode (@FanCode) August 12, 2023
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले में आठ विकेट पर 178 रन ही बना पाई। इसके बाद 179 रनों का लक्ष्य पूरा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 17 ओवर में ही इस लक्ष्य को पूरा कर लिया। टीम इंडिया ने एक विकेट खोकर 179 बना लिए और मुकाबले में जीत हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारत के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने रनों की बरसात की। यशस्वी जायसवाल ने जहां मैच में सबसे ज्यादा 84 रन बनाए। तो वहीं, शुभमन गिल ने 77 रनों का स्कोर बनाया।
“ʙᴀᴛᴛɪɴɢ, ᴛᴜ ʙᴀʜᴏᴛ ᴄʜᴀɴɢᴇ ʜᴏɢᴀʏɪ ʜᴀɪ.”#WIvIND #INDvWIAdFreeonFanCode pic.twitter.com/FWm8rjacYN
— FanCode (@FanCode) August 12, 2023
इस मुकाबले में कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज की टीम के तीन-तीन विकेट चटके तो वहीं, मुकेश कुमार, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल के हाथ एक-एक विकेट आए। अब इस पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 2-2 की बराबरी में आ चुकी है। आज रविवार को इस सीरीज का पांचवा मुकाबला होने जा रहा है। अब देखना होगा कि मुकाबले में क्या कुछ देखने को मिलेगा…