India vs Australia 4th Test: पहला दिन का खेल खत्म, उस्मान ख्वाजा ने ठोका शतक, कंगारुओं का स्कोर-255/4

India vs Australia 4th Test: चार मैचों की इस सीरीज का आखिरी और चौथा मुकाबला आज 9 से 13 मार्च के बीच होना है। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच होने जा रहा चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज भी इस मुकाबले को देखने पहुंच थे।

रितिका आर्या Written by: March 9, 2023 10:05 am
India vs Australia 4th Test......

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला जारी है। इस चार मैचों की सीरीज के तीन मुकाबले हो चुके हैं। जिनमें से दो में भारतीय टीम को जीत हासिल हुई है। तो वहीं, एक मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खाते में गया है। चार मैचों की इस सीरीज का आखिरी और चौथा मुकाबला आज 9 से 13 मार्च के बीच होना है। ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच होने जा रहा चौथा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज भी इस मुकाबले को देखने पहुंचे थे।

India vs Australia 4th Test.

मैच अपडेट-

  • ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच जारी टेस्ट के आखिरी मैच का पहला दिन खत्म, शानदार शतक की बदौलत उस्मान ख्वाजा के नाम रहा अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन।
  • ऑस्ट्रेलिया को लगा चौथा बड़ा झटका, शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को किया आउट
  • स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट लेकर विरोधी टीम को तीसरा झटका दिया था। स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 38 रन बनाकर स्मिथ को बोल्ड किया।
  • भारत के खिलाफ मैदान में बैटिंग कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 2 विकेट पर 100 रनों के पार पहुंच चुका है। इस वक्त मैदान में उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ बैटिंग कर रहे हैं।  

लंच तक भारतीय क्रिकेट टीम ने चटकाए ऑस्ट्रेलियाई टीम के 2 विकेट, लाबुशेन और ट्रेविस हेड लौटे पवेलियन.

  • मैच में टीम इंडिया ने चटकाया दूसरा विकेट, शमी ने लाबुशेन को आउट कर भेजा पवेलियन। 72 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को ये दूसरा झटका मिला है। 
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी मैच में टीम इंडिया को पहली सफलता मिल गई है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्रेविस हेड को कैच आउट कर ऑस्ट्रेलिया को झटका दिया। 32 रन बनाकर ट्रेविस हेड पवेलियन लौटे हैं। 
  • लगभग 45 मिनट का मैच देखने के बाद स्टेडियम से निकले पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम

अहमदाबाद में होने जा रहे ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम- 15/0 (4) पर है।

मैच के लिए टॉस हो चुका है। मुकाबले में टॉस ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है और बैटिंग चुनी है।

India vs Australia 4th Test..

स्टेडियम में मोदी और ऑस्ट्रेलियन पीएम बैठ चुके हैं। 

ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच मुकाबला देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के PM एंथनी अल्बनीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गए हैं।

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच चुके हैं। 

अहमदाबाद में होने जा रहे इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों ही टीमें स्टेडियम पहुंच चुकी हैं।

Latest