नई दिल्ली। भारतीय महिला कुश्ती के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाने वाली फोगाट सिस्टर्स को भला कौन नहीं जानता। इन बहनों की जीवन पर आधारित फिल्म दंगल ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। कुश्ती में नाम कमा चुकी हैं गीता फोगाट और बबीता फोगाट को लेकर अब एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि गीता और बबीता की ममेरी बहन रितिका फोगाट ने खुदकुशी कर ली है। बता दें कि रितिका फोगाट स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में हार मिलने से इस कदर टूट गई थीं, कि उन्होंने अपनी जिंदगी ही खत्म कर ली। रितिका फोगाट गीता और बबीता की ममेरी बहन थीं।
Haryana | Ritika, wrestler and cousin of Babita Phogat, died allegedly by suicide on March 17. The reason behind it might have been her defeat at a recent wrestling tournament in Rajasthan. Investigation underway: Ram Singh Bishnoi, DSP, Charkhi Dadri pic.twitter.com/bLDZbsS3gT
— ANI (@ANI) March 18, 2021
रितिका भी कुश्ती में देश का सम्मान बढ़ाना चाहती थीं और इसके लिए वो काफी मेहनत भी कर रही थीं। बताया जा रहा है कि स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट में जीत दर्ज ना कर पाने से वो खुद का सामना नहीं कर सकीं और पंखे से लटककर अपनी जान दे दी।
बता दें कि रितिका का कुश्ती में सफर बहुत अधिक नहीं रहा वो स्टेट लेवल सब जूनियर टूर्नामेंट का फाइनल खेल रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह टूर्नामेंट 12 से 14 मार्च के बीच भरतपुर में खेला गया था। वहीं 14 मार्च को खेले गए फाइनल मैच में रितिका महज एक प्वॉइंट से हार गईं थी।
इस हार को रितिका सहन नहीं कर सकीं और सदमे में चली गई और फिर बाद में सुसाइड का रास्ता अपना लिया। खबरों की मानें तो उस टूर्नामेंट में द्रोणाचार्य अवॉर्ड जीतने वाले महावीर फोगाट भी मौजूद थे। रितिका की खुदकुशी को लेकर जानकारी मिली है कि उन्होंने पंखे में अपना दुपट्टा डालकर फांसी लगा ली। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रितिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है, जबकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।