newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ODI World Cup 2023: हो जाइए तैयार, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें पूरा शेड्यूल  

ODI World Cup 2023: अगर आप भी क्रिकेट मैच को देखने के लिए आतुर रहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, क्रिकेट की दुनिया का महाकुंभ कहे जाने वा वर्ल्ड कप आगाज होने जा रहा है। क्रिकबज के मुताबिक, 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें विभिन्न टीमें हिस्सा लेंगी। मैच से संबंधित पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है । वहीं , भारत-पाकिस्तान के बीच का रोमांचक मुकाबला भी 15 अक्टूबर को होगा।

नई दिल्ली। अगर आप भी क्रिकेट मैच को देखने के लिए आतुर रहते हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, क्रिकेट की दुनिया का महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप का आगाज होने जा रहा है। क्रिकबज के मुताबिक, 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुआत होने जा रही है, जिसमें विभिन्न टीमें हिस्सा लेंगी। मैच से संबंधित पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है। वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच का रोमांचक मुकाबला 15 अक्टूबर को होगा।

कब से शुरू होगा वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप 2023 का आगाज आगामी 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मुकाबला 19 नंवबर को हो सकता है। ध्यान रहे कि कुछ दिनों बाद आईसीसी की ओर से आधिकारिक शेड्यूल जारी किया जा सकता है। आईसीसी को अभी आधिकारिक वेन्यू निर्धारित करना है, जिसे ध्यान में रखते हुए अभी जारी की शेड्यूल को अंतिम बताने से गुरेज किया जा रहा है।

इस दिन होगा भारत पाकिस्तान के बीच  मैच 

उधर, आगामी 15 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच होगा। यकीनन, वर्ल्ड कप खेले जाने वाला सबसे रोमांचक मुकाबला होगा, जिसे देखने के लिए दर्शकों का उत्साह हमेशा से ही अपने चरम पर रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई के चेपौक स्टेडियम में होगा।

भारत करेगा मेजबानी  

वहीं भारत वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करेगा। इसके बीसीसीआई ने कुछ शहरों को विशेष तौर पर चुना है, जिसमें अहमदाबाद , दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई शामिल हैं। इन शहरों में मैच खेले जाएंगे। अब ऐस मे वर्ल्ड कप का विजेता कौन होता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।