newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Arshad Nadeem: पाकिस्तान में गोल्डन बॉय अरशद नदीम पर तोहफों की बौछार, 15 करोड़ रूपए के साथ 86 लाख की कार का भी किया गया ऐलान

Arshad Nadeem: मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने नदीम की मां रज़िया परवीन से भी मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। नवाज ने नदीम के परिवार के साथ लंबे समय तक वार्तालाप किया और परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने नदीम के कोच सलमान इकबाल बट को 50 लाख पाकिस्तानी रुपये का चेक भी सौंपा और उनकी जमकर सराहना की।

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तान के एकमात्र एथलीट अरशद नदीम पर तोहफों की बारिश हो रही है। पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने पहले ही नदीम को 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये देने का वादा किया था। अब उन्होंने ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को होंडा सिविक कार गिफ्ट देने की घोषणा की है। हाल ही में आयोजित स्वागत समारोह में अरशद नदीम को होंडा सिविक कार की चाबी सौंपी गई। खास बात यह है कि इस कार का नंबर ‘PAK-9297’ रखा गया है, जो कि उनके द्वारा जेवलिन थ्रो में 92.97 मीटर दूर भाला फेंकने की उपलब्धि को दर्शाता है। पाकिस्तान में होंडा सिविक कार की कीमत 86 लाख पाकिस्तानी रुपये से शुरू होती है।


कोच को भी मिला 50 लाख का चेक

मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने नदीम की मां रज़िया परवीन से भी मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। नवाज ने नदीम के परिवार के साथ लंबे समय तक वार्तालाप किया और परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने नदीम के कोच सलमान इकबाल बट को 50 लाख पाकिस्तानी रुपये का चेक भी सौंपा और उनकी जमकर सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अरशद नदीम ने पूरे पाकिस्तान में खुशी का माहौल बना दिया है। नदीम के परिवार ने मुख्यमंत्री के आगमन को सम्मान का विषय बताया। इस मौके पर पाकिस्तान सरकार के खेल मंत्री फैजल अय्यूब खोखर समेत कई अन्य मंत्री भी मौजूद थे। इसके पहले, अरशद नदीम को कुल मिलाकर भारतीय करेंसी में 15 करोड़ रुपये की ईनामी राशि देने की घोषणा की जा चुकी है।