
नई दिल्ली। जरा याद कीजिए, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के भारत बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल के पहले मुकाबले को। जब सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल का बल्ला आग उगल रहा था। विरोधी टीम के गेंदबाज तक खौफ में आ गए थे। गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम के खाते में 80 रन का योगदान तक दिया था। अगर वो चाहते तो और भी ज्यादा रनों का योगदान दे सकते थे। लेकिन रिटायर हर्ट होने की वजह से उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा, लेकिन चौतरफा उनकी शानदार बल्लेबाजी की काफी तारीफ हुई और इसके अलावा फैंस की उनसे उम्मीदें भी काफी बढ़ गई। फैंस को लगा कि गिल फाइनल में भी अपने बल्ले से रनों की बरसात करेंगे।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद गिल और रोहित शर्मा ने मिलकर साझेदारी संभाली, लेकिन रोहित के पवेलियन लौटने के बाद गिल की भी लय बिगड़ गई, जिसका नतीजा यह हुआ कि वो चार रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक मायूस हो गए। बहरहाल, दर्शकों की मायूसी लाजिमी है, क्योंकि गिल के न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उनसे उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थीं। वहीं, अब गिल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग यकायक सचिन तेंदुलकर को काफी याद कर रहे हैं। दरअसल, इसके पीछे की वजह यह है कि 2003 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में सचिन तेंदुलकर भी 4 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, आज 20 साल बाद अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गिल भी चार बनाकर आउट हुए हैं, तो सोशल मीडिया पर माहौल का गुलजार होना लाजिमी है।
Sachin scored 4 in 2003 WC final…
Gill has done same score 4 only .#Gill #INDvsAUSfinal #RohithSharma pic.twitter.com/jNXdND9X5z
— Hemant shah 🐦 (@CAhemantshah611) November 19, 2023
आपको बता दें कि आज से 20 साल पहले 2003 के विश्व कप मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों ही करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लिहाजा ऐसे में आज से 20 साल बाद जब दोनों ही टीम आपस में भिड़ रही है, तो भारतीय टीम पर अपना पुराना बदला लेने का मनोवैज्ञानिक दबाव में भी है।