newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Neeraj Chopra On G20 Summit India: जी20 की सफल मेजबानी पर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का रिएक्शन, PM मोदी को बधाई देते हुए लिखा ये मैसेज

Neeraj Chopra On G20 Summit India: शाहरुख खान ने जी-20 समिट की सफल मेजबानी पीएम मोदी की तारीफों के फुल बांधे थे। बता दें कि किंग खान की फिल्म जवान बॉक्स पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म जवान को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

नई दिल्ली। भारत में जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। भारत की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में इस समिट की बैठकें हुई। जिसमें जी20 के सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने शिरकत की। वहीं भारत में जी20 सम्मेलन के सफल आयोजन होने के बाद पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत तक हर कोई इस समिट के सफल आयोजन पर रिएक्शन दे रहा है। इसी बीच अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने G20 के सफल आयोजन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गोल्डन बॉय ने जी20 की सफल होस्ट करने पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी।

नीरज चोपड़ा ने सोमवार को अपने ऑफिशियल हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत बधाई, भारत की G20 प्रेसीडेंसी में उनके नेतृत्व पर। जय हिन्द!” इससे पहले  किंग खान शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और अनिल कपूर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने जी-20 समिट की सफल मेजबानी पर पीएम मोदी को बधाई दी।

शाहरुख खान ने जी-20 समिट की सफल मेजबानी पीएम मोदी की तारीफों के फुल बांधे थे। बता दें कि किंग खान की फिल्म जवान बॉक्स पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म जवान को देखने के लिए लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।

अनुपम खेर ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ”G20 Bharat Summit के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार को और खासकर प्रधानमंत्री मोदी को बहुत-बहुत बधाई।आपने 140 करोड़ भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है! आपने सादगी, दृढ़ता और नम्रता से सबको दिखा दिया की कैसे अब भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है।”

जी 20 का आयोजन 9-10 सितंबर को दिल्ली में हुआ। हालांकि 8 सितंबर को ही वैश्विक नेताओं का दिल्ली आना शुरू हो गया था। भारत में जी20 को लेकर करीब 10 महीने में 58 से अधिक शहरों में 220 से ज्यादा बैठकें आयोजित की गई। बता दें कि भारत ने जी-20 की अध्यक्षता ब्राजील को सौंपी दी है।