नई दिल्ली। ‘उड़नपरी’ और गोल्डन गर्ल जैसे नामों से मशहूर महान एथलीट पीटी उषा (PT Usha) ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है। पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ (PT Usha Indian Olympic Association) का अध्यक्ष बन गई है। वो ऐसी पहली महिला है जो कि भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष बनी है।
PT Usha elected as President of Indian Olympic Association
Read @ANI Story | https://t.co/d0mXnKgj5v#PTUsha #IOA #OTUshaPresident pic.twitter.com/Ujv2FdKFXx
— ANI Digital (@ani_digital) November 28, 2022
पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) की अध्यक्ष चुने जाने पर केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी। कानून मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दिग्गज गोल्डन गर्ल पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चुने जाने की शुभकामनाएं, मैं आपको देश के सभी खेल नायकों को प्रतिष्ठित IOAका पदाधिकारी बनने पर भी बधाई देता हूं, भारत देश आप पर गर्व करता है’।
आपको बता दें, इस पद के लिए पीटी उषा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उनके साथ उनकी टीम के 14 अन्य लोगों ने दूसरे अलग-अलग पदों के लिए अपना नाम आगे रखा था। बीते दिन रविवार को ही IOA चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा खत्म गई। अब इस पद को प्राप्त करने के बाद पीटी उषा 95 साल के इतिहास में इसका नेतृत्व करने वाली पहली ओलंपियन और पहली अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता भी बन गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2000 में उषा ने खेल जगत को अलविदा कह दिया था। उन्होंने 1982 से 1994 तक एशियाई खेलों में चार स्वर्ण सहित 11 पदक अपने नाम किए थे। इसके अलावा पीटी उषा ने 1986 के सियोल एशियाई खेलों में सभी चार स्वर्ण (200 मीटर, 400 मीटर, 400 मीटर बाधा दौड़ और चार गुणा 400 मीटर रिले) पदक के साथ 100 मीटर रेस में रजत पदक हासिल किया था।