newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

GT vs KKR: छा गए रिंकू, आखिरी ओवर की पांच गेंदों में जड़ा छक्का, उड़े सबके होश, KKR को मिली बड़ी जीत

रिंकू ने महज 8 गेंदों में 39 रन बनाकर केकेआर को बड़ी जीत दिलाई। केकेआर के कार्यवाहक कप्तान राशिद ने 16वें ओवर में हैट्रिक करके मैच पलट दिया था। लेकिन, आखिरी रिंकू 29 रन नहीं बचा पाए। रिंकू ने 21 गेंदों में 48 रन बनाकर केकेआर को जीत के मुहाने पर ला खड़ा कर दिया।

नई दिल्ली। आईपीएल 2023 का 13वें मुकाबला गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और कोलकाता को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया। गुजरात ने कोलकाता के समक्ष 205 रन का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में कोलकाता ने सात विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। उधर, कोलकाता की तरफ से रिंकू सिंह की आक्रमक बल्लेबाजी ने स्टेडियम में बैठे सभी के होश फाख्ता कर दिए।
रिंकू की आक्रमक बल्लेबाजी के आगे गुजरात पस्त हो गया। रिंकू ने सात गेंदों में 6 छक्के और सात चौके जड़े। उन्होंने गुजरात के यश दयाल की गेंदबाजी के दौरान अपनी आक्रमक बल्लेबाजी दिखाई।

रिंकू ने महज 8 गेंदों में 39 रन बनाकर केकेआर को बड़ी जीत दिलाई। केकेआर के कार्यवाहक कप्तान राशिद ने 16वें ओवर में हैट्रिक करके मैच पलट दिया था। लेकिन, आखिरी रिंकू 29 रन नहीं बचा पाए। रिंकू ने 21 गेंदों में 48 रन बनाकर केकेआर को जीत के मुहाने पर ला खड़ा कर दिया। पहले गेंद में स्ट्राइक मिलने के बाद रिंकू ने 6 गेंदों में हवाई यात्रा पर भेजा। बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने साई सुदर्शन और विजय शंकर के अर्धशतकों के बूते 204/4 रन बनाए थे, लेकिन गुजरात ने सात विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

रिंकू के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने पोछा मारने तक की नौकरी की है। इसके बाद क्रिकेट के प्रति उनकी दीवानगी इस तरह की बढ़ गई कि वो आईपीएल तक आ गए। उन्होंने 23 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली और केकेआर के फैंस का पैसा वसूल कर दिया। बहरहाल, अब आगामी मैचों में किसका प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।