newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IPL 2023 DC vs GT : गुजरात टाइटंस ने छह विकेट से DC को दी करारी मात, बैक टू बैक दिल्ली कैपिटल्स हारी 2 मैच

IPL 2023 DC vs GT Live : गुजरात ने टॉस जीतकर मैच में गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली को सीजन में पहली जीत की तलाश है। उसे पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, गुजरात ने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को करारी शिकस्त दी थी। 

नई दिल्ली। IPL सीजन 16 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को उसके होमग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में करारी शिकस्त दी है। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन के नाबाद अर्धशतक की बदौलत गुजरात ने मैच को छह विकेट से अपने नाम किया। गुजरात की सीजन में यह लगातार दूसरी जीत है। उसने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की दूसरी हार है। दिल्ली को पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।

सुदर्शन साईं ने संभाली गुजरात टाइटंस की कमान

गुजरात टाइटंस ने 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 107 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं 13 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है जबकि 7 ओवर का खेल बाकी है। इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर ने 29 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया। अब गुजरात टाइटंस के लिए डेविड मिलर बल्लेबाजी करने आए हैं जो कि एक धाकड़ बल्लेबाज है।

नोर्किया ने दिए गुजरात को 2 झटके

दिल्ली कैपिटल्स के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस में 2 विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं जबकि हार्दिक पांड्या और सुदर्शन इस समय मैदान पर गुजरात टाइटंस की कमान संभाले हुए हैं। दिल्ली कैपिटल्स की ओर धारदार गेंदबाजी करते हुए नोर्किया ने 2 विकेट चटकाए हैं। गुजरात टाइटंस को सबसे ज्यादा शुभमन गिल से उम्मीद थी, लेकिन वह भी मात्र 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

गुजरात टाइटंस को मिला 163 रन का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन का स्कोर खड़ा किया है। इसमें सबसे ज्यादा डेविड वॉर्नर और अक्षर पटेल ने क्रमश: से 37 और 36 रन बनाए। गुजरात टाइटंस में मौजूदा वक्त में हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे बड़े सितारे मौजूद हैं ऐसे में इस मैच के बेहद रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।

दिल्ली कैपिटल्स को लगा चौथा झटका

अभी तक इस पूरे मैच के दौरान गुजरात टाइटंस की कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली है। मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए हैं, इसके साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को खो दिया है। इसमें डेविड वॉर्नर 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे, इससे पहले पृथ्वी शॉ सरफराज खान और मिचेल मार्श पवेलियन लौटे थे। डेविड वॉर्नर के जाने के बाद राइली रूसो भी शून्य पर पवेलियन लौट गए। अभी दिल्ली कैपिटल का स्कोर 93 रन पर चार विकेट है। 12 ओवर का खेल खत्म हो चुका है।

दिल्ली कैपिटल्स को लगा दूसरा झटका

दिल्ली कैपिटल के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस को दूसरी सफलता दिला दी है। उन्होंने मिशेल मार्श को पवेलियन की ओर चलता किया, मिशेल 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले शमी ने ही तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पृथ्वी शॉ को आउट कर दिया। पृथ्वी पांच गेंद पर सात रन बनाकर पवेलियन लौटे। अल्जारी जोसेफ ने उनका कैच लिया। दिल्ली ने 7 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और सरफराज खान मैदान पर हैं डेविड वॉर्नर 37 रन बनाकर खेल रहे हैं और सरफराज खान 3 रन पर खेल रहे हैं।

ओपनिंग करने आए पृथ्वी शो और डेविड वॉर्नर

टॉस हारने के बाद गुजरात टाइटंस की ओर बल्लेबाजी करने के लिए इनवाइट की गई दिल्ली कैपिटल्स ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को मैदान पर भेज दिया है पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर दिल्ली के लिए ओपनिंग कर रहे हैं।

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रूसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, अमन हकीम खान, खलील अहमद, एनरिच नोर्त्जे।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।