newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shubman Gill Gujarat Titans Captain: गुजरात टाइटंस को मिला नया कप्तान, हार्दिक के बाद इसको मिली कमान

Shubman Gill Gujarat Titans Captain: शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का नया कैप्टन बनाया गया है, यानी अब 24 साल के गिल गुजरात टाइटंस की कमान संभालेंगे। गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कंफर्म कर दिया है।

नई दिल्ली। आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। साफ हो गया है कि हार्दिक पांड्या अब गुजरात टाइटंस के लिए नहीं खेलेंगे। हार्दिक पांड्या ने अपनी घर वापसी कर ली है। हार्दिक एक बार फिर से मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि आईपीएल के 2 सीजन के बाद हार्दिक फिर Mumbai Indians से जुड़े है। इससे पहले हार्दिक के MI जाने को लेकर संशय बना हुआ था। इधर हार्दिक के मुंबई में जाते ही गुजरात टाइटंस ने नए कप्तान की घोषणा कर दी हैं। हालांकि शुभमन गिल ने आईपीएल में कभी भी टीम का नेतृत्व नहीं किया है। पहली दफा है जब वो आईपीएल में किसी टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे।

शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का नया कैप्टन बनाया गया है, यानी अब 24 साल के गिल गुजरात टाइटंस की कमान संभालेंगे। गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कंफर्म कर दिया है। बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइंटस ने आईपीएल 2022 में खिताब अपने नाम किया था।

इसके बाद आईपीएल के पिछले सीजन में गुजरात फाइनल में पहुंची थी। लेकिन खिताबी मुकाबले में उससे धोनी की अगुवाई वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ हार का सामना करना पड़ा था। जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल के पिछले सीजन में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस सीजन में उन्होंने सबसे ज्यादा ठोके थे। 17 मैच में उन्होंने 890 रन ठोके थे। जिसमें गिल ने 3 सेंचुरी लगाई थी।