खेल
GT vs CSK Score: आईपीएल के पहले मुकाबले में गुजरात ने CSK को चखाया हार का स्वाद, 5 विकेट से जीता मैच
GT vs CSK Live Score: आईपीएल का महाकुंभ का आगाज आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ होने जा रहा है। पहला मुकबला गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपरकिंग्स के बीच है। पहला मुकाबला शानदार होने जा रहा है। मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह अपने चरम पर है।
नई दिल्ली। आईपीएल का महाकुंभ का आगाज आज गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ होने जा रहा है। पहला मुकबला गुजरात टाइटंस और चैन्नई सुपरकिंग्स के बीच है। पहला मुकाबला शानदार होने जा रहा है। मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह अपने चरम पर है। ध्यान रहे कि चैन्नई सुपरकिंग्स चार मर्तबा आईपीएल का मुकाबला जीतने में सफल रही है, वहीं गुजरात ने अब तक एक बार ही जीत का खिताब एक ही बार अपने नाम किया है।
LIVE UPDATE:-
गुजरात टाइटंस ने सीएसके को चखाया हार का स्वाद
गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल के 16वें संस्करण में हार का स्वाद चखाया है। गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को पांच विकेट से मात दी है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जिसके जवाब में गुजरात ने पांच विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। राशिद खान ने10 रन बनाने के साथ-साथ दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आपको बता दें कि शुभमन गिल ने 36 गेंदों में 63 रन बनाकर गुजरात को जीत के करीब पहुंचाया। विजय शंकर ने 21 गेंद पर 27 रन, ऋद्धिमान साहा ने 21 गेंद पर 25 और साई सुदर्शन ने 17 गेंद पर 22 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर आउट हुए। राहुल तेवतिया 14 गेंद पर 15 और राशिद खान तीन गेंद पर 10 रन बनाकर नाबाद रहे। तो इस तरह के समीकरण मैच में बने जिसकी बदौलत गुजरात सीएसके को हार का स्वाद चखाने में सफल रही । बहरहाल, अब आगामी दिनोंं में किस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।
Match 1. Gujarat Titans Won by 5 Wicket(s) https://t.co/61QLtsnj3J #TATAIPL #GTvCSK #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
गुजरात के सामने 179 का टारगेट
सीएसके ने गुजरात को 179 का लक्ष्य दिया है। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 92 रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। वहीं, मोईन ने भी 23 रनों का योगदान दिया।
चेन्नई ने 100 का आंकड़ा किया पार
चेन्नई सुपरकिंग्स ने 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी अंदाज क्रिज पर लगातार जारी है। अब तक वे 30 गेंदों में 63 रन बना चुके हैं। 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 114 रन है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे महंगे खिलाड़ी बेन स्टोक्स अपनी टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। उन्हें राशिद खान ने सस्ते में पवेलियन भेज दिया। बेन महज 7 रन ही बना पाए। स्टोक्स के जाने के बाद अम्बाती रायुडु क्रीज पर आए हैं।
Edged & taken ?@rashidkhan_19 scalps his second wicket ?#CSK lose the wicket of Ben Stokes but @Ruutu1331 is going strong ??
Follow the match ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#GTvCSK pic.twitter.com/nBb8IOfXQ3
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
सीएसके को दूसरा झटका लगा है। दरअसल, मोईन अली आउट हो गए। उन्हें रिद्धमान साहा ने पवेलियन भेजा है।
Match 1. WICKET! 5.5: Moeen Ali 23(17) ct Wriddhiman Saha b Rashid Khan, Chennai Super Kings 50/2 https://t.co/61QLtsnj3J #TATAIPL #GTvCSK #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
रुतुराज ने आईपीएल का पहला चौका लगाया है। उन्होंने हार्दिक पांड्या किए गेंद पर पहला चौका जड़ा, 2 ओवर में चेन्नई के 14/0
Match 1. 1.1: Hardik Pandya to Ruturaj Gaikwad 4 runs, Chennai Super Kings 6/0 https://t.co/61QLtsnj3J #TATAIPL #GTvCSK #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
CSK को पहला झटका, समी ने डेवोन कॉनवे को भेजा पवेलियन
Match 1. WICKET! 2.2: Devon Conway 1(6) b Mohammad Shami, Chennai Super Kings 14/1 https://t.co/61QLtsnj3J #TATAIPL #GTvCSK #IPL2023
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
पहले ओवर में चैन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज महज 2 रन ही अपनी झोली में बटोर सकें।
चैन्नई सुपरकिंग्स की पारी शुरू हो चुकी है। सीएसके की तरफ से बल्लेबाजी करने ऋतुराज और डेवोन कॉनवे उतरे हैं। उधर, गजुरात की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद शमी मैदान में उतरे हैं।
दोनों टीमों के स्क्वाड:
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, अंबाती रायडू, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधु, बेन स्टोक्स, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, भगत वर्मा, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हैंगरगेकर, काइल जैमीसन, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षणा
? Team Updates?
A look at the Playing XIs of @gujarat_titans & @ChennaiIPL ??
Follow the match ▶️ https://t.co/61QLtsnj3J#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/EvOxWNsk2d
— IndianPremierLeague (@IPL) March 31, 2023
गुजरात टाइटन्स: कोना श्रीकर भरत, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, शुभमन गिल, डेविड मिलर, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, उर्विल पटेल, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, रविश्रीनिवासन साई किशोर, ओडियन स्मिथ, जयंत यादव, राशिद खान, शिवम मावी, अल्जारी जोसेफ, जोश लिटिल, दर्शन नालकंडे, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, मोहित शर्मा, यश दयाल