
नई दिल्ली। आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त दी है। 174 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही गुजरात मात्र 157 रन पर ढेर हो गई है। इज़के साथ ही 4 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई फाइनल में पहुंच गई है। क्वालिफायर-1 में चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से हुई। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुआ। कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
गुजरात टाइटंस को लगा 8वां झटका
174 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस शुरुआत में बेशक थोड़ा अच्छा खेल दिखा रही थी। लेकिन उसके बाद उसके बल्लेबाजों ने जैसे तू चल मैं आता हूं वाली नीति अपना ली है। एक के बाद एक सभी टीम के बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। इसमें डेविड मिलर से लेकर गिल तक सभी बड़े नाम अब आउट हो चुके हैं। गुजरात टाइटंस की टीम बड़ी मुश्किल में नजर आ रही है। इस वक्त टीम का स्कोर 88 रन पर पांच विकेट है।
Chennai Super Kings on ?? with the ball ?
Gujarat Titans in real trouble now as they lose David Miller & the well-set Shubman Gill in quick succession! ?
Follow the match ▶️ https://t.co/LRYaj7cLY9#TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSK pic.twitter.com/501bpyfeYe
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
174 रन के पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को दूसरा झटका
एक बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को पहला झटका लगा है चेन्नई सुपरकिंग्स से गेंदबाजों ने अब तक बेहद शानदार गेंदबाजी की है। चेन्नई सुपर किंग्स को बुला टाइटंस के खिलाफ पहली सफलता तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने दिलाई। उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर ऋद्धिमान साहा को आउट कर दिया। साहा 11 गेंद पर 12 रन बनाकर मथीशा पथिराना को कैच थमा बैठे। उनके आउट होने के बाद गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए हैं। गुजरात ने तीन ओवर में एक विकेट पर 22 रन बना लिए हैं।
ICYMI!
Shubman Gill’s glorious flick that went all the way for a maximum ?
WATCH ?? #TATAIPL | #Qualifier1 | #GTvCSK https://t.co/iU5HvNfKjc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2023
शुभमन गिल सात गेंद पर नौ रन बनाकर नाबाद मैदान पर डटे हुए हैं। आपको बता दें कि गुजरात टाइटस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 173 उनका बड़ा स्कोर खड़ा किया इसमें ऋतुराज गायकवाड का शानदार अर्धशतक भी शामिल है। गुजरात टाइटंस 174 उनके बड़े लक्ष्य का पीछा कर रही है और शुभमन गिल अभी तक मैदान पर डटे हुए हैं जो कि इस समय गुजरात की बल्लेबाजी रीड की हड्डी माने जाते हैं।
LIVE UPDATE: –
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), दसुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महीश तीक्षणा।
चेन्नई का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
गुजरात टाइटंस ने क्वालिफायर-1 में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात टीम में यश दयाल की जगह दर्शन नालकंडे शामिल हुए हैं। वहीं, चेन्नई ने एक भी बदलाव नहीं किया।