newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RR vs GT: गुजरात ने लहराया जीत का परचम, राजस्थान को चखाया हार का स्वाद

RR vs GT Live Score: राजस्थान 17.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गई।  इस तरह से राजस्थान ने गुजरात को 119 रन का लक्ष्य मिला है। गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राशिद खान ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोश लिटिल को एक-एक सफलता मिली। जयपुर में राजस्थान का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है।

IPL Live Cricket Score, RR vs GT Indian Premier League 2023 : आईपीएल का 48वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और विरोधी टीम गुजरात को गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया।  वहीं, राजस्थान ने गुजरात को 118 रन का लक्ष्य दिया है। इसके बाद बालेबाजी करने उतरी गुजरात ने इस लक्ष्य को 13.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस तरह से गुजरात ने इस मैच को अपने नाम कर लिया।

गुजरात की पारी शुरू 

राजस्थान के खिलाफ गुजरात की पारी शुरू हो चुकी है। ओपनर शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा क्रीज पर हैं। गुजरात ने तीन ओवर में बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं।

गुजरात को मिला आसान लक्ष्य 

राजस्थान 17.5 ओवर में 118 रन पर सिमट गई।  इस तरह से राजस्थान ने गुजरात को 119 रन का लक्ष्य मिला है। गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। राशिद खान ने तीन और नूर अहमद ने दो विकेट लिए। मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या और जोश लिटिल को एक-एक सफलता मिली। जयपुर में राजस्थान का यह सबसे न्यूनतम स्कोर है।

राजस्थान को डबल झटका

राजस्थान रॉयल्स को 14वें ओवर में सातवां झटका लगा। ध्रुव जुरेल को नूर अहमद ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

अश्विन हुए आउट 

राशिद खान ने गुजरात टाइटंस को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन को क्लीन बोल्ड कर दिया।

गुजरात को तीसरी सफलता

गुजरात को तीसरी सफलता मिली है। दरअसल, जोश लिटिल ने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा दिया। सैमसन ने 20 गेंद पर 30 रन बनाए।

यशस्वी जायसवाल हुए रनआउट

राजस्थान रॉयल्स को दूसरा झटका छठे ओवर की पहली गेंद पर लगा। ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 11 गेंद पर 14 रन बनाकर रनआउट हो गए।

गुजरात को पहली सफलता

गुजरात टाइटंस को पहली सफलता कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिलाई। उन्होंने दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर राजस्थान के अनुभवी बल्लेबाज जोस बटलर को पवेलियन चलता कर दिया है।

RR vs GT Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।