
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी रोमांचक टी20 सीरीज में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से दो मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि इंग्लैंड ने एक मुकाबले में जीत दर्ज की है। भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए मात्र एक और मैच में जीत दर्ज करनी होगी, लेकिन क्रिकेट के खेल में कब बाजी पलट जाए, यह कहना मुश्किल है। सीरीज के अभी दो मुकाबले शेष हैं और इसी बीच आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी कर दी है।
हार्दिक पांड्या बने टी20 के नंबर वन ऑलराउंडर
आईसीसी द्वारा जारी नई टी20 रैंकिंग में कई बदलाव देखने को मिले हैं, खासतौर पर ऑलराउंडर्स की सूची में। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे वे टी20 इंटरनेशनल के टॉप ऑलराउंडर बन गए हैं। उनकी मौजूदा रेटिंग 255 है, जिससे उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
ऑलटाइम हाई रेटिंग के करीब पहुंचे हार्दिक
हार्दिक पांड्या ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपनी सर्वश्रेष्ठ टी20 रेटिंग 266 हासिल की थी। अब वे एक बार फिर उस आंकड़े के करीब पहुंच चुके हैं। यदि वे इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो मैचों में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी रेटिंग 266 से भी अधिक हो सकती है।
Hardik Pandya continues to dominate! 🏆 Retains his No.1 spot in the ICC T20I All-rounder rankings. 🔥#HardikPandya #T20I #Cricket #Teamindia #Icc pic.twitter.com/HunaUsDDVT
— Cricadium CRICKET (@Cricadium) January 29, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक का प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में हार्दिक पांड्या ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पहले टी20 मैच में उन्होंने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि बल्लेबाजी में चार गेंदों पर तीन रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरे मैच में उन्होंने दो ओवर में महज 6 रन देकर एक विकेट लिया और छह गेंदों पर सात रन बनाए। इस मैच में भारत ने आसान जीत दर्ज की। तीसरे मुकाबले में हार्दिक ने चार ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके और 35 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। हालांकि, भारतीय टीम इस मैच में जीत हासिल नहीं कर सकी।
सीरीज में अभी दो मुकाबले शेष हैं और भारतीय टीम को ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए केवल एक जीत की जरूरत है। हार्दिक पांड्या यदि बचे हुए मैचों में भी अपने ऑलराउंड खेल से प्रभावित करते हैं, तो वे न केवल टीम इंडिया को सीरीज जीत दिला सकते हैं, बल्कि टी20 में अपनी रैंकिंग को और मजबूत कर सकते हैं।