newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Harmanpreet Kaur Ban: ICC ने टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को दी कड़ी सजा, लगाया 2 मैचों का बैन

Harmanpreet Kaur Ban: बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। तीसरा मैच टाई हो जाने के कारण सीरीज 1-1 पर ड्रा हो गई। लेकिन सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेहद ही सुर्खियों में रहा। अंपायर द्वारा कप्तान हरमनप्रीत को LBW आउट दिए जाने को लेकर भी विवाद छाया रहा।

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने हरमनप्रीत कौर के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में कौर को बुरा बर्ताव और अंपायर से पंगा लेना महंगाई पड़ गया। इसके चलते हरमनप्रीत कौर को ICC ने कड़ी सजा दी है। उन पर 2 इंटरनेशनल मैचों का बैन लगा दिया है। इसके मतलब साफ है कि टीम इंडिया के अगले 2 मैचों में कप्तान हरमनप्रीत खेल नहीं खेल पाएगी। इसकी जानकारी खुद आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है।

harmanpreet

बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। तीसरा मैच टाई हो जाने के कारण सीरीज 1-1 पर ड्रा हो गई। लेकिन सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेहद ही सुर्खियों में रहा। अंपायर द्वारा कप्तान हरमनप्रीत को LBW आउट दिए जाने को लेकर भी विवाद छाया रहा।

Harmanpreet Kaur has been reprimanded for a breach of the ICC Code of Conduct during the third #BANvIND ODI ?https://t.co/3AYoTq1hV3

हरमनप्रीत आउट होने पर इस कदर गुस्सा हो गई कि उन्होंने बैट से स्टंप को मारा। अंपायर से भी नोकझोंक की। टीम इंडिया की कप्तान का मानना था कि उन्हें गलत आउट दिया गया है। इसकी को लेकर आईसीसी ने आज टीम इंडिया की कप्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया और दो मैचों का प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले हरमनप्रीत को मैच फीस का 50 जुर्माना भी ठोका गया था।