newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India vs England Nagpur ODI 2025, Harshit Rana : हर्षित राणा ने किया ऐसा कारनामा, दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने

India vs England Nagpur ODI 2025, Harshit Rana : हर्षित ने आज इंग्लैंड के खिलाफ अपना वन डे इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट चटकाए। हर्षित ने जैसे ही इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज हो गया। हर्षित राणा ने वो कर दिखाया जो आज तक भारतीय क्रिकेट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

नई दिल्ली। भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने आज इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में अपना वन डे इंटरनेशनल डेब्यू किया। इस मैच में उन्होंने तीन विकेट चटकाए। हर्षित ने जैसे ही इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को आउट किया उनके नाम एक बहुत ही अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। भारत की ओर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने पहले ही मैच में तीन या उससे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षित पहले गेंदबाज बन गए हैं। इस तरह से हर्षित राणा ने वो कर दिखाया जो आज तक भारतीय क्रिकेट इतिहास में कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया है।

इससे पहले इंग्लैंड के साथ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज में हर्षित राणा ने टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। पुणे में उन्होंने अपने पहले ही टी20 मैच में 33 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। टेस्ट की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पर्थ टेस्ट में हर्षित ने डेब्यू किया था। हर्षित ने अपनी पहले टेस्ट मैच में चार विकेट चटकाए थे। इस तरह से टेस्ट, वन डे और टी20 तीनों ही फॉर्मेट के अपने पहले मैच में हर्षित राणा ने तीन या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए।

नागपुर में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में आज हर्षित राणा रन के लिहाज से थोड़े महंगे जरूर साबित हुए मगर उन्होंने पहले मैच में तीन विकेट लेकर अपनी प्रतिभा भी दिखाई। हर्षित ने सात ओवर में 53 रन दिए। इंग्लैंड के ओपनर बैट्समेन बेन डकेट वन डे करियर में में हर्षित के पहले शिकार बने। हर्षित की गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने डकेट का कैच पकड़ा। अपने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षित ने हैरी ब्रूक को बिना खाते खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद हर्षित ने ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को 5 रन के स्कोर पर चलता किया। इंग्लैंड ने भारत को 249 रनों का टारगेट दिया है।