newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mary Kom On Retirement: ‘बॉक्सिंग से अभी संन्यास नहीं लिया’, 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक मेडल विजेता मेरी कॉम का आया ताजा बयान

Mary Kom On Retirement: मेरी कॉम ने बयान में कहा है कि वो 24 जनवरी को डिब्रूगढ़ के एक स्कूल में हुए ईवेंट में गई थीं। वहां वो बच्चों को प्रोत्साहित कर रही थीं। मेरी कॉम का कहना है कि वहां उन्होंने बच्चों को बताया कि खेल के प्रति भूख अब भी है, लेकिन ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए उम्र की सीमा भी है।

नई दिल्ली। 6 बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन मेरी कॉम ने अपने संन्यास लेने की खबरों पर अब ताजा बयान जारी किया है। मेरी कॉम ने कहा है कि उन्होंने अब तक ऐसा कोई फैसला नहीं किया है। मेरी कॉम ने बयान में कहा है कि मीडिया के दोस्तों, मैंने अब तक संन्यास लेने की घोषणा नहीं की है और मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। मणिपुर की निवासी मेरी कॉम ने कहा है कि जब भी संन्यास लेने का एलान करना होगा, वो खुद मीडिया के सामने आएंगी। मेरी कॉम ने बयान में कहा है कि वो 24 जनवरी को डिब्रूगढ़ के एक स्कूल में हुए ईवेंट में गई थीं। वहां वो बच्चों को प्रोत्साहित कर रही थीं। मेरी कॉम का कहना है कि वहां उन्होंने बच्चों को बताया कि खेल के प्रति भूख अब भी है, लेकिन ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए उम्र की सीमा भी है। इस वजह से उसमें मैं हिस्सा नहीं ले सकती। मेरी कॉम ने ताजा बयान में कहा है कि बच्चों से उस ईवेंट में उन्होंने कहा कि फिर भी मैं बॉक्सिंग जारी रख सकती हूं।

मेरी कॉम की उम्र 41 साल हो चुकी है। अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग संघ यानी आईबीए के नियम कहते हैं कि पुरुष और महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी 40 साल की उम्र तक ही खेल में हिस्सा ले सकते हैं। दुनिया में वो अकेली महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी हैं, जिसने 6 बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। मेरी कॉम ने भारत के लिए 2012 के लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल भी हासिल किया था।

उन्होंने 2014 के एशियन गेम्स में बॉक्सिंग की स्पर्धा में गोल्ड हासिल किया था। इस तरह एशियन गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल करने वाली वो पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं। मेरी कॉम ने 5 बार बॉक्सिंग की एशियन चैंपियनशिप भी जीती और ये गौरव हासिल करने वाली भी एकमात्र खिलाड़ी हैं। बॉक्सिंग में असाधारण प्रतिभा और मेडल हासिल कर भारत का गौरव बढ़ाने के लिए मेरी कॉम को साल 2006 में पद्मश्री सम्मान मिला था। साल 2009 में मेरी कॉम को खेल का सर्वोच्च सम्मान खेल रत्न दिया गया था। मेरी कॉम राज्यसभा में मनोनीत सांसद भी रहीं। उनके जीवन पर फिल्म भी बन चुकी है। खेलों के प्रति उनका समर्पण सभी को प्रोत्साहित करने वाला है।