नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक 2024 के 13वें दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दिन भारतीय जैवलिन थ्रो खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम ने गोल्ड मेडल जीतकर नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया। पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो फाइनल में नीरज चोपड़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, हालांकि वह गोल्ड मेडल से चूक गए। नीरज ने फाइनल मुकाबले के अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया, जो इस सीजन का उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो था। हालांकि, वे फाइनल के पांच प्रयासों में से चार में फाउल कर गए, जिससे उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका। अपने बेटे को सिल्वर मैडल मिलने और पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड मैडल मिलने पर नीरज चोपड़ा की मां का पहला रिएक्शन दिल जीतने वाला है।
अरशद नदीम ने तोड़ा ओलंपिक रिकॉर्ड
इस इवेंट में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का थ्रो किया, जो नए ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल का ताज ले आया। इससे पहले बीजिंग ओलंपिक 2008 में नॉर्वे के थोरकिल्डसेन एंड्रियास ने 90.57 मीटर का थ्रो किया था। अरशद नदीम ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अपनी जीत सुनिश्चित की।
#WATCH | Haryana: On Neeraj Chopra winning a silver medal in men’s javelin throw at #ParisOlympics2024, his mother Saroj Devi says, “We are very happy, for us silver is also equal to gold…he was injured, so we are happy with his performance…” pic.twitter.com/6VxfMZD0rF
— ANI (@ANI) August 8, 2024
नीरज चोपड़ा की मां का भावुक बयान
नीरज चोपड़ा की सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनकी मां सरोज देवी का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। नीरज चोपड़ा की मां सरोज देवी ने कहा, “हम रजत पदक से खुश हैं। जो स्वर्ण पदक जीतने वाला था (अरशद नदीम), वह भी हमारा बेटा है।” नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की इस प्रतियोगिता ने दर्शाया है कि एथलीटों के बीच की प्रतिस्पर्धा के बावजूद, खेल की भावना और भाईचारा हमेशा सर्वोपरि होता है। नीरज चोपड़ा की मां के इस बयान की पाकिस्तान में भी जमकर तारीफ हो रही है।
अब इसपर पाकिस्तान से लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं, जिस प्रकार का बयान नीरज चोपड़ा की मां ने दिया कुछ वैसा ही बयान अरशद नदीम की मां ने भी दिया है.. उन्होंने भी नीरज चोपड़ा को अपना ही बेटा कहा है। आइए देखते हैं ऐसे ही कुछ पाकिस्तान से आए रिएक्शन..
“If mothers ran the world, there would be no hate, no wars. #ArshadNadeem‘s mother: ‘Neeraj Chopra is like a son to me. I prayed for him too.’ (courtesy indyurdu) #NeerajChopra‘s mother: ‘We’re happy with silver. The one who won gold (Arshad Nadeem) is also my child.'”… pic.twitter.com/hCHGGZ6c30
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) August 9, 2024