newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG: इधर इंग्लैंड की टीम 110 पर All Out, उधर फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए कुछ यूं मजे

ND vs ENG: पहले वनडे में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 110 रन पर ऑलआउट कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपने 50 ओवर भी नहीं खेल पाई।

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (Ind Vs Eng) के बीच मंगलवार 12 जुलाई को ओवल में तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के आगे नतमस्तक होती हुई नजर आई। पहले वनडे में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की टीम को 110 रन पर ऑलआउट कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम अपने 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। इंग्लैंड की लड़खड़ाती हुई पारी आखिरकार 25.5 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की इस पारी को देखकर अब सोशल मीडिया में फैंस इंग्लिश टीम जमकर मजाक बना रहे हैं।

इंग्लैंड की टीम का ये स्कोर उनके वनडे इतिहास का अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है। हैरानी की बात ये है कि इस मैच में इंग्लैंड के जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन जैसे नामी बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गए। इन सब में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने 30 रन बनाए। जिसके चलते इंग्लिश टीम 110 रन बना सकी। आज के मैच में बुमराह ने 6, शमी ने 3 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 विकेट लेकर इंग्लैंड की टीम को उनके न्यूनतम स्कोर पर ढेर कर दिया।