newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs WI: ये रही भारत की तीसरे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन, मैच होगा काफी रोमांचक

IND vs WI: ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इस हिसाब से आशंकाओं का दौर चल रहा कि क्या भारतीय टीम में कोई बदलाव होगा या नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि ये कैरेबियाई सरजमीं पर आखिरी मैच है।

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। अभी तक सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। पहले मैच में जहां भारत ने मेजबान को शिकस्त दी तो वहीं, दूसरे मैच में कैरेबियाई खिलाड़ी हिंदुस्तानी क्रिकेटरों पर हावी होते हुए दिखाई दिए थे। दूसरे मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को हराकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला कर खड़ा कर दिया है। इसके बाद महज 24 घंटे से भी कम के समय में दोनों टीमों के बीज सीरीज का तीसरा मुकाबला होना है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। इस हिसाब से आशंकाओं का दौर चल रहा कि क्या भारतीय टीम में कोई बदलाव होगा या नहीं। जानकारी के लिए बता दें कि ये कैरेबियाई सरजमीं पर आखिरी मैच है। इसके बाद सीरीज के अंतिम दो मैच प्लोरिडा में खेले जाने हैं।


भारत की संभावित प्लेइंग इलवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह

वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, शिमरोन हेटमायर, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैकॉय