newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Virat Kohli Century: इधर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में कोहली ने ठोका शतक, उधर लोगों ने जोड़ा महाकाल से कनेक्शन

Virat Kohli Century: कोहली का बल्ला करीब 3 साल से अधिक समय के बाद मैदान में चला। 2019 के बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाया है। इसी बीच कोहली इस सेंचुरी को फैंस महाकाल के साथ जोड़कर भी देख रहे है। दरअसल चौथे टेस्ट पहले विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे थे।जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

नई दिल्ली। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ ख्वाजा ने 180 और कैमरून ग्रीन के 120 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने भी कंगारू टीम को करारा जवाब दिया। भारत की तरफ से विराट कोहली 186 और  शुभमन गिल 128 रन ठोके। भारत ने पहली पारी में 571 रनों जोड़े। और 91 रन की लीड ले ली। लेकिन सबसे खास बात ये है कि कोहली की शानदार बल्लेबाजी। जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बढ़त बनाई। कोहली भले ही दोहरा शतक बनाने से चूक गए हो। मगर उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में कई रिकॉर्ड अपने नाम भी किए।

कोहली का बल्ला करीब 3 साल से अधिक समय के बाद मैदान में चला। 2019 के बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में शतक लगाया है। इसी बीच कोहली इस सेंचुरी को फैंस महाकाल के साथ जोड़कर भी देख रहे है। दरअसल चौथे टेस्ट पहले विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने पहुंचे थे।जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

अब क्रिकेट फैंस कोहली के शतक के पीछे की भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मान रहे है। जिनकी बदौलत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्णायक और अंतिम टेस्ट में शतक जमाया है। भाजपा नेता साध्वी प्राची ने भी विराट कोहली की उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने वाली फोटो शेयर की।

बता दें कि कोहली चौथे टेस्ट में 186 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके लगाए। भारत ने अपनी पहली पारी में 571 रन बनाए। गौरतलब है कि भारत सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुका है। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी।