newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rohit Sharma IND vs AUS: ‘हिटमैन’ चले सिक्सर किंग बनने, कप्तान रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रच सकते हैं इतिहास

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। यहीं वजह है कि रोहित का टी-20 में खेलने का अंदाज और ज्यादा खतरनाक हो जाता है। रोहित शर्मा टी-20 में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

नई दिल्ली। भारतीय टीम को टी-20 विश्व कप 2022 से पहले दो देशों की टीमों के साथ टी-20 सीरीज खेलनी है। पहले टी-20 विश्व कप की मेजबानी करने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ 3-3 मैच की टी-20 सीरीज का आयोजन होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान व हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के पास एक खास रिकार्ड बनाने का सुनहरा मौका भी है। रोहित शर्मा को भारत में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। ये ही वजह है कि रोहित का टी-20 में खेलने का अंदाज और ज्यादा खतरनाक हो जाता है। रोहित शर्मा टी-20 में दुनिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 136 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 32.36 की औसत से 3260 रन बनाए हैं। इन सब के बाद अब रोहित शर्मा के पास 20 सितंबर से शुरु होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज में एक रिकार्ड बनाने शानदार मौका है।

rohit sharma

 आखिर हैं क्या वो रिकार्ड? 

आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ दो छक्के लगाकर टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। जी हां, ये खास मौका कप्तान रोहित शर्मा के पास होगा। वर्तमान में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल के पास ये रिकार्ड है। इस लिस्ट में कुल 172 छक्कों के साथ गुप्टिल पहले स्थान पर काबिज हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काबिज हैं। उन्होंने अब तक टी-20 इंटरनेशनल में कुल 171 छक्के लगाए हैं। इस सूची में तीसरे स्थान पर पूर्व वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। उन्होंने सिर्फ 79 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 124 लगाए हैं।

ऑस्टेलिया के साथ टी-20 सीरीज के भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह