newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs ENG, World Cup 2023: इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही ‘हिटमैन’ की खास सेंचुरी, इन दिग्गजों की फेहरिस्त में होगा नाम दर्ज

IND vs ENG, World Cup 2023: दरअसल रविवार को इंग्लैंड के विरूद्ध रोहित शर्मा बतौर कप्तान 100वां मुकाबला खेलने उतरेंगे। कप्तान के तौर पर वो मैदान में उतरते ही सेंचुरी लगा देंगे। अभी तक रोहित शर्मा ने 99 मैचों में टीम का जिम्मा संभाला है। जिसमें टीम इंडिया को 73 मैच में जीत दिलवाई है, वहीं 23 मैचों में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी है।

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। भारत ने टूर्नामेंट में अबतक पांच मैच खेले है। सभी मुकाबलों में टीम की एकतरफा जीत देखने को मिली। रोहित की सेना ने विश्व कप में एक के बाद एक लगातार पांच मैचों में शानदार जीत दर्ज की। टीम इंडिया के विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर फैंस तारीफ कर रहे है। टीम के प्रदर्शन का श्रेय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को दे रहे है। टीम इंडिया का अगला मुकाबला इंग्लैंड के साथ होना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं इंग्लिश टीम के खिलाफ मैदान में उतरते ही हिटमैन अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कराने वाले है।

बतौर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का होगा100वां मुकाबला

दरअसल रविवार को इंग्लैंड के विरूद्ध रोहित शर्मा बतौर कप्तान 100वां मुकाबला खेलने उतरेंगे। कप्तान के तौर पर वो मैदान में उतरते ही सेंचुरी लगा देंगे। अभी तक रोहित शर्मा ने 99 मैचों में टीम का जिम्मा संभाला है। जिसमें टीम इंडिया को 73 मैच में जीत दिलवाई है, वहीं 23 मैचों में भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी है। ऐसे में रविवार को रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ 100 मैच में जीत की इरादे से उतरेंगे और विश्व कप में टीम को जीत का छक्का लगाने की कोशिश करेगी।

Rohit Sharma

बता दें कि टीम अंग्रेजी के खिलाफ रोहित शर्मा जब लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलने उतरेंगे तो बतौर कैप्टन यह उनका 100वां मुकाबला होगा। रोहित शर्मा 7वें भारतीय प्लेयर होंगे जो कि बतौर कप्तान 100वां मैच खेलेंगे। ज्ञात हो कि विराट कोहली के तीनों प्रारूप से कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टीम की जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने फैंस को निराशा भी नहीं किया। टीम इंडिया की

फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी के तीन फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। उन्होंने 332 मैचों में टीम की अगुवाई की। इसके अलावा इस फेहरिश्त में मोहम्मद अजहरुद्दीन, कोहली, सौरव गांगुली, कपिल देव और राहुल द्रविड़ का नाम हिटमैन से ऊपर है। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला मुकाबला काफी अहम है।

विश्व कप 2023 में भारत के प्रदर्शन की बात करे तो टीम ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं और सभी मैचों में जीत हासिल की है। टूर्नामेंट में भारत ने अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीत के साथ आगाज किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था। टीम का अगला मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ होगा।