नई दिल्ली। टीएम इंडिया इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं। श्रीलंका के खिलाफ होने जा रही इस सीरीज में हार्दिक पांड्या के हाथ में कप्तानी है। तीन टी20 मैचों की इस सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी मिलने की वजह रोहित शर्मा का चोटिल होना है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रोहित शर्मा नदारद रहेंगे। कहा जा रहा है कि नियमित कप्तान रोहित वनडे सीरीज से मैदान में वापसी करेंगे और टीम की कमान संभाल लेंगे।
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। हार्दिक अपने भाई क्रुणाल संग गृह मंत्री से मिलने पहुंचे। खुद खिलाड़ी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है।
यहां देखें सोशल मीडिया पोस्ट
View this post on Instagram
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात से पहले हार्दिक फिल्म केजीएफ स्टार यश से मिले थे। यश वही एक्टर है जिनकी कुछ समय पहले केजीएफ सीरीज रिलीज हुई थी। इस सीरीज में वो ‘रॉकी भाई’ का किरदार निभाते नजर आए थे।
View this post on Instagram
एक्टर यश से हुई इस मुलाकात की तस्वीरें हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टा अकाउंट शेयर की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए पांड्या ने कैप्शन दिया था ”KGF-3”। इस मुलाकात में हार्दिक के साथ उनके भाई क्रुणाल भी मौजूद रहे।