newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

World Cup Record: वर्ल्ड कप में किस टीम का कैसा है प्रदर्शन? किसका पलड़ा किस पर भारी, जानें यहां सबकुछ

World Cup Record: बीते दिनों तीनों मैचों की सीरिज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की जमकर क्लास लगाई थी।ऐसे में सभी को अब उस पल का इंतजार है, जब दोनों ही टीमों का आमना सामना होगा, तो किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा। ये तो फिलहाल कह पाना मुश्किल है, लेकिन उससे पहले जरा अतीत चश्मे से जरा ये जान लेते हैं कि आखिर वर्ल्ड कप में किस टीम का कैसा इतिहास रहा है ?

नई दिल्ली। अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं, तो कोई गुरेज नहीं यह कहने में कि आपको भी हमारी ही तरह आने वाली 5 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार होगा। जब क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप का आगाज होगा। इस बार भारत वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। भारत का पहला मुकाबला सात अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ है। बीते दिनों तीनों मैचों की सीरिज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया की जमकर क्लास लगाई थी। ऐसे में सभी को अब उस पल का इंतजार है, जब दोनों ही टीमों का आमना-सामना होगा, तो किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा। ये तो फिलहाल कह पाना मुश्किल है, लेकिन उससे पहले जरा अतीत के चश्मे से जरा ये जान लेते हैं कि आखिर वर्ल्ड कप किस टीम का पलड़ा किस पर भारी है?

किस टीम का कैसा रहा है प्रदर्शन

सात अक्टूबर को पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। ऐसे में अतीत के आईने से दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने आठ मैच जीते हैं ,जबकि भारत ने ने केवल चार। ऐसे में इस बार का मुकाबला किसके नाम रहता है। देखना दिलचस्प रहेगा।

वहीं, अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रदर्शन की बात करें, तो यह कहने में कोई दो मत नहीं है कि न्यूजीलैंड शुरू से ही एक शानदार टीमों की फेहरिस्त में शुमार रही है। न्यूजीलैंड ने पांच मर्तबा जीत का खिताब अपने नाम किया है, तो वहीं भारत ने तीन बार। ऐसे में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारत पर भारी है।

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच के प्रदर्शन की बात करें, तो आपको बता दें कि इंग्लिश टीम भी शानदार है। इंग्लिश टीम ने भारत को 4 मर्तबा हार का स्वाद चखाया है।

उधर, अगर दक्षिण अफ्रीका से साथ टीम के प्रदर्शन की बात करें , तो इस टीम ने भी भारत को तीन बार हार का स्वाद चखाया है। हालांकि, खासबात यह रही है कि दोनों ही टीमों ने चार-चार मैच जीते हैं, जो कि दोनों ही टीमों को दिलचस्प मोड़ पर लाकर खड़ा करते हैं।

वहीं, अगर भारत और बांग्लादेश की बात करें, तो भारत का रिकॉर्ड BAN से बेहतर रहा है। भारत ने तीन मैचों में बांग्लादेश को हार का स्वाद चखाया है, जबकि एक मैच में भारत को खुद हार का मुंह देखना पड़ा है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच एक ही मैच हुआ है, जिसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। उधर, भारत पाकिस्तान की बात करें, तो इंडिया और पाक के बीच अब तक वर्ल्ड कप में सात मुकाबले हुए हैं और सातों में भारत ने जीत दर्ज की है। बहरहाल, अब इस मुकाबला कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।