newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

IND vs AUS 1st ODI: तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए कैसी है ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया की स्क्वॉड, यहां देखिए

IND vs AUS 1st ODI: भारत के लिए ये पहला वनडे मुकाबले काफी खास हैं क्योंकि अब तक दोनों टीमों ने वानखेड़े स्टेडियम में चार वनडे मैच खेले हैं। इन चार मुकाबलों में से तीन में ऑस्ट्रेलिया ने ही जीत हासिल की है। अब देखना होगा कि क्या हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतने वाली टीम इंडिया आज मुकाबले में जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं…

नई दिल्ली। सज गया है स्टेडियम, तैयार हुए खिलाड़ी, बस कुछ देर बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुरू होगा भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला। ये दोनों टीमों को हमने अभी कुछ समय पहले ही चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते देखा। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया वनडे मुकाबलों के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज हो रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बदला गया है। इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी गई है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा पारिवारिक कारणों के चलते इस वनडे मैच के पहले मुकाबले में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हार्दिक के लिए कप्तानी के रूप में ये पहला वनडे मुकाबला है ऐसे में इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी ये देखना खास होगा। वहीं, तीन मैचों की इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मुकाबले में हार्दिक उप कप्तान नियुक्त किए गए हैं।

पहले मुकाबले को लेकर मैदान और टीमें तैयार

तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज 17 मार्च 2023, शुक्रवार को होने जा रहा है, ऐसे में इसे लेकर स्टेडियम को तैयार कर लिया गया है। दोनों टीमें भी मैदान में उतरने के लिए उत्सुक है। वनडे सीरीज का आज होने जा रहा पहला मुकाबला, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना है। दोपहर 1 बजे टॉस किया जाएगा और डेढ़ (1:30 PM) बजे से मुकाबला शुरू हो जाएगा। भारत के लिए ये पहला वनडे मुकाबले काफी खास हैं क्योंकि अब तक दोनों टीमों ने वानखेड़े स्टेडियम में चार वनडे मैच खेले हैं। इन चार मुकाबलों में से तीन में ऑस्ट्रेलिया ने ही जीत हासिल की है। अब देखना होगा कि क्या हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतने वाली टीम इंडिया आज मुकाबले में जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं…

कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड

भारतीय क्रिकेट टीम

कप्तान- रोहित शर्मा

उप कप्तान- हार्दिक पांड्या

विकेटकीपर- ईशान किशन

पहले वनडे मैच के लिए कप्तान- हार्दिक पांड्या

खिलाड़ी- विराट कोहली, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर,  रवींद्र जडेजा,  वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

team india

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

कप्तान- स्टीव स्मिथ

कैमरन ग्रीन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, एश्टन एगर, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल स्टार्क, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस,  एडम जैम्पा।